Saturday, March 11, 2017

गोआ में क्यु हारी भारतीय जनता पार्टी | Reasons For Defeat In Goa for BJP









गोआ की चालिस सीटो पर तस्वीर एकदम साफ हो चुकी है

कोनग्रेस को सबसे अधिक 17 सीट मिलि है

बिजेपी को 13

एमजीपी को 3

अन्य दल को 7

और आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नही मिली



चोंकाने कि बात बिजेपी के लिये है,

कोनग्रेस के राज्य प्रमुख लुइज़िनहो फालेइरो कि leadership मे कोनग्रेस को आश्चर्यजनक सफलता मिलि है



गोआ के मुख्य मंत्री लक्षमीकांत पारेसकर ने आज अपना इस्तीफा governor म्रिदुला सिन्हा को सोंपा

पारेसकर खुद अपनी constituency माडरेम से 7000 मतो से हार गये है



भारतिय जनता पार्टी की हार का प्रमुख कारण खुद भारतीय जनता पार्टि ही है

पिछले मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को 2014 मे बिजेपी ने केंद्र सरकार मे बुलवा के रक्षा मंत्रालय सोंप दिया

उसी के बाद से गोआ कि तस्वीर बिजेपी के लिये बदल गयी



पारेसकर की कम लोकप्रियता और आरएसएस का गोआ को नज़रअंदाज़ कर देने को भी इसका बडा कारण बताया जा रहा  है,

उत्तर प्रदेश की 403 सीटो के लिये बिजेपी ने सारा ध्यान उत्तर प्रदेश मे ही दिया , शायद येही कारण है की बिजेपी को गोआ जैसे विजित गड मे भी हार का मुह देखना पडा है


No comments:

Post a Comment