Tuesday, February 28, 2017

कलयुग कैसा होगा (लघु कथा) || How Kalyug Will Look Like (Short Story)



पांडवो के तेरेहवे वर्ष के अग्यातवास का समय था
पाँचो पाण्डव और द्रौपदी जंगल मे छूपने का स्थान ढूंढ रहे थे, तब शनिदेव की आकाश मंडल से पाण्डवों पर नजर पड़ी और शनिदेव के मन में विचार आया कि इन सब में बुद्धिमान कौन है परिक्षा ली जाय।
शनिदेव ने एक बहोत विशाल माया का महल बनाया, कई योजन दूरी में उस महल के चार कोने थे, पूरब, पश्चिम, उतर, दक्षिण।

जंगल मे टहलते हुये अचानक भीम की नजर महल पर पड़ी और वो आकर्षित हो गया।
भीम, ज्येष्ठ भ्राता यधिष्ठिर से बोला- भैया मुझे महल देखना है ,  भ्राता यधिष्ठिर  ने कहा जाओ देखो

भीम महल के द्वार पर पहुंचा वहाँ द्वार पर एक बंदीग्रुह था और शनिदेव  दरबान के रूप में खड़े थे,
 भीम बोला- मुझे महल देखना है!
शनिदेव ने कहा- महल मे प्रवेश करने की कुछ शर्त है :

पेहली शर्त-  महल में चार कोने हैं आप एक ही कोना देख सकते हैं।
दुसरी शर्त - महल में जो देखोगे उसकी मुझे सार सहित व्याख्या करोगे।
तीसरी शर्त- शर्त अगर व्याख्या नहीं कर सके तो यहा बंदिग्रुह मे कैद कर लिए जाओगे।

भीम ने कहा- मैं स्वीकार करता हूँ ऐसा ही होगा और वह महल के   पुर्वी कोने  की ओर गया ।

वहां जाकर उसने अद्भूत पशु पक्षी और फूलों एवं फलों से लदे वृक्षों का नजारा देखा, आगे जाकर देखता है कि तीन कुंए है अगल-बगल में छोटे कुंए और बीच में एक बडा कुँआ है
बीच वाले बड़े कुंए में पानी का उफान आता है और दोनों छोटे खाली कुओं को पानी से भर देता है। फिर कुछ देर बाद दोनों छोटे कुओं में उफान आता है तो खाली पड़े बड़े कुंए का पानी भर नही पाता, आधा रह जाता है इस क्रिया को भीम कई बार देखता है पर समझ नहीं पाता और लौटकर दरबान के पास आता है।

दरबान पुछता है – क्या देखा आपने ?
भीम कहता है- महाशय मैंने पेड़ पौधे पशु पक्षी देखा वो मैंने पहले कभी नहीं देखा था जो अजीब थे। एक बात समझ में नहीं आई , जब बडे कुये के पानी से दोनो कुवे भर जाते है तब छोटा कुवा बडे कुवे को क्यु नही भर पाता  छोटे कुंए पानी से भर जाते हैं बड़ा क्यों नहीं भर पाता ये समझ में नहीं आया।

दरबान बोला आप शर्त के अनुसार बंदी हो गये हैं और बंदी घर में बैठा दिया।

कुछ देर  बाद भीम  की तलाश मे अर्जुन मेहल आया
- मुझे महल देखना है, दरबान ने शर्त बता दी और अर्जुन पश्चिम वाले कोने की तरफ चला गया।

आगे जाकर अर्जुन क्या देखता है। एक खेत में दो फसल उग रही थी एक तरफ बाजरे की फसल दूसरी तरफ मक्का की फसल ।
बाजरे के पौधे से मक्का निकल रही थी तथा मक्का के पौधे से बाजरी निकल रही थी । अजीब लगा कुछ समझ नहीं आया वापिस द्वार पर आ गया।

दरबान ने पुछा क्या देखा?
अर्जुन बोला महाशय सब कुछ देखा पर बाजरा और मक्का की बात समझ में नहीं आई।

शनिदेव ने कहा शर्त के अनुसार आप बंदी हैं।

बाद मे नकुल आया
और बोला मुझे महल देखना है । दरबान बने शनिदेव ने शर्त बता दी,नकुल ने  शर्त स्वीकार की
फिर वह उत्तर दिशा के कोने की और गया वहाँ उसने देखा कि बहुत सारी सफेद गायें  है और जब गायो को भूख लगती है तो अपनी छोटी बछियों का दूध पीती है उसे कुछ समझ नहीं आया द्वार पर आया ।

शनिदेव ने पुछा क्या देखा ?

नकुल बोला महाशय गाय बछियों का दूध पीती है यह समझ नहीं आया तब उसे भी बंदी बना लिया।

फिर सेहदेव मेहल आया
और बोला मुझे महल देखना है और वह दक्षिण दिशा की और गया
अंतिम कोना देखने के समय वो देखता है कि वहां पर एक सोने की बड़ी चट्टन एक चांदी के सिक्के पर टिकी हुई है चट्टान डगमग हिलती है , पर गिरे नहीं छूने पर भी वैसे ही रहती है, चांदी का सिक्का भी नही गिरता ना ही कुचला जाता है,सेहदेव को ये सब समझ नहीं आया वह वापिस द्वार पर आ गया और चांदी के सिक्के के ना दबने की बात समझ में नहीं आई तब वह भी बंदी हो गया।

चारों भाई बहुत देर से नहीं आये तब युधिष्ठिर को चिंता हुई वह भी द्रोपदी सहित महल में गये।

भाइयों के लिए पूछा तब दरबान ने बताया वो शर्त अनुसार बंदी है।
तब युधिश्थिर बोले कि अगर वो सारे सवालो के जवाब दे दे तो आप सभी को छोड दे अन्यथा उन्हे भी बंदी बना लिया जाये

युधिष्ठिर ने भीम से पुछा , भीम तुमने क्या देखा ?

भीम ने कुंऐ के बारे में बताया

तब युधिष्ठिर ने कहा- यह कलियुग में होने वाली घटना है एक बाप दो बेटों का पेट तो भर देगा परन्तु दो बेटे मिलकर एक बाप का पेट नहीं भर पायेंगे।
भीम को छोड़ दिया।

अर्जुन से पुछा तुमने क्या देखा ??

उसने फसल के बारे में बताया

युधिष्ठिर ने कहा- यह  कलयुग मे होने वाला वंश परिवर्तन है , कलयुग मे जाति व्यवस्था बिगड जायेगी
अर्थात ब्राह्मण के घर शूद्र जन्मेगा और शूद्र के घर बनिए जन्मेंगे।

अर्जुन भी छूट गया।

नकुल से पूछा तुमने क्या देखा तब उसने गाय का वृतान्त बताया ।

तब युधिष्ठिर बोले कलियुग में माताऐं अपनी बेटियों के घर में पलेंगी, बेटी का दाना खायेंगी और बेटे सेवा नहीं करेंगे ।
तब नकुल भी छूट गया।
आखिर मे
सहदेव से पूछा तुमने क्या देखा, सेहदेव ने  सोने की चट्टान का वृतांत बताया,

तब युधिष्ठिर बोले- कलियुग में पाप धर्म को दबाता रहेगा, धर्म डगमग हो जायेगा, परन्तु धर्म फिर भी जिंदा रहेगा ,  पूरी तरेह से  खत्म नहीं होगा।।

Monday, February 27, 2017

एक सैनिक को बुरा कब लगता है ? || Ek Sainik Ko Bura Kab Lagta Hai ?





excellent speech by shriraam gorde,

who is an army personal, this video shows what hurt most to an armymen.

kindly watch this video



This Video Belongs To Shriraam Gorde

Saturday, February 25, 2017

Ulefone Brings 4G Smartphone at 156 Rs. Upon Pre-Order || Ulefone लेकर आ...







Like Freedon 251 rs gimmick, this year we have Ulefone  u007

a 4g phone at 156 rs price tag,

this must be fake, because a simpler mobile could not be manufactured with such a low price tag,

this video is just to aware people


Thursday, February 23, 2017

इस विडियो को आपको देखना ही पडेगा, विडियो में देखें शोले की वो कहानी जो आ...





सेंसर बोर्ड की एतराज़गी के बाद सिप्पी को शोले का अंतिम सीन रीशूट करना पडा,क्युकि असली climax बहोत विभत्स था,

जी हाँ, शोले फिल्म का अंत रमेश सिप्पि ने  वैसा नही चाहा था जैसा कि आपने देखा,

असली कहानी मे, अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिये गब्बर सिंह को ठाकुर बलदेव सिंह ने मार दिया था,

पर 1975 मे जब ये फिल्म रिलिज होना थी, तब भारत मे आपातकाल के हालात थे,

तब CBFC या सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म कि कहानी पर आपत्ति लेते हुये कहा कि ये अंत बहोत ज्यादा हिंसक है इसलिये ये देश के वर्तमान हालात के साथ नही दिखाये जाना चाहिये,

ऐसी कहानी लोगो मे बदले की भावना पैदा कर सकती है,

काफी बहस के बाद सिप्पि भी सेंसर बोर्ड से सहमत हो गये और आखिरि सीन को वापस शूट किया गया,





Sippy had to change the original climax of 'Sholay' at the insistence of the Censor Board, that deemed it too



'violent',

Yes, the ending climax for sholay you remember was not what Ramesh Sippy wanted in his film,

In the original script, Gabbar Singh was supposed to be killed by Thakur Baldev Singh in avenge of his family,

But back in 1975 When this film was about to release, India was in the state of Emergancy,

So, the CBFC or censor board objected with the original ending

Censor board found out ending too violent, and not fit for the current state of nation,

"This ending could trigger revenge belief in public", said CBFC

After much argument Ramesh Sippy agreed to the censor board and had to re-shoot the ending climax scene,

"Sanjeev Kumar was in Russia for a film festival at the time, and I had to call him back, and we had to hunt



for a police officer who would come in the end and point out how Thakur himself being an ex-policemen, should



know better than to take the law into his own hands" Sippy Recalled


उत्तर प्रदेश चुनाव मे खुले आम हुइ धांधली || Open Rigging in Uttar Prades...





उत्तर प्रदेश के चुनाव मे चौकाने वाला विडियो सामने आया है

जिसमे एक महिला अधिकारी लोगो को कोंग्रेस पार्टी का चिंह दिखा कर उनको निर्देष देती दिख रही है, अच्छा हुआ कि इसकि करतुत भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पकड ली, और सोशल मिडिया तक पहुचा दी, पर एक बात तो साफ है कि उत्तर प्रदेश चुनाव साफ सुथरे तरीके से नही हो रहे, कोई अचरज नही अगर इस चुनाव के परिणाम आपकी सोच से अलग आ जाये



A shocking video has came from uttar pradesh election,

A woman officer was seen tempering with the election code of conduct, woman was ordering innocent people to vote for congress party by showing them congress sign on paper, a BJP activist caught the officer red handed and circulated the video over social media, one thing is sure after this incident, that UP election is not clean and we will not be surprized if the result of election is differ from the today's political scenario




Rahul Gandhi says Join BJP If you want ROADS in UP || बीजेपी से बात करो ...







राहुल गांधी को अक्सर अजीब ओ गरीब बाते करते आपने सुना ही होगा

देखिये इस बार वो क्या बोल गये जब कुछ लोगो ने उनसे सडक के लिये सवाल पुछे

वे बोल पडे कि भैय्या आप BJP जोइन कर लिजिये



we have often seen rahul gandhi saying funny speeches,

but look what he has said this time,

when some villagers went to rahul gandhi and asked about condition of road,

he said you should join BJP

it means Rahul also admit that only BJP can construct roads for them

Monday, February 20, 2017

महाशिवरात्रि पर गलती से भी शिवलिंग पर ना चढाये ये 7 चीज़े ॥ Mashivratri S...



भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिये कहा जाता है क्योंकि वे सचमुच इतने भोले हैं कि जरा सी भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन ऐसी बहुत ही चीजें हैं जो दूसरे देवताओं की पूजा में तो इस्तेमाल हो  सकती है , लेकिन शास्त्रो के अनुसार  भगवान शिव की पूजा में उनका प्रयोग वर्जित माना जाता है। ऐसा नही है कि इस से शिव क्रोधित हो जायेंगे पर विशेष महत्व कि पूजा का फल भी आपको नही मिल पायेगा, जानिये वे कोनसी वस्तुये है, जिन्हे शिव की पूजा में प्रयोग में नही लाना चाहिये

Saturday, February 18, 2017

Swadesi AK 47 Rifle "Ghatak" | स्वदेशी ए.के. 47 रायफल "घातक"





लम्बे समय से अर्ध सैनिक बल और पुलिस के लिये automatic rifle कि कमि अब पूरि होने जा रही है

देश कि नवरत्ना company मे से एक ordinence फेक्ट्रि बोर्ड ने एके सेतालिस का देसी  version घातक तैयार किया है

इसको अब तक केवल केरेला और कर्नाट्क पुलिस को दिया गया है

वहि ग्रुह मंत्रलय ने भी ऐसि एक हज़ार रायेफल का ऑर्डर ordinence फेक्ट्रीबोर्ड को दिया है



एके सेतालिस घातक चार सो मिटर तक सटीक निशाना लगा सक्ती है



एक मिनट मे एक हज़ार राउंड फायर कर सकती है

इसका वजन साडे चार किलो है



इसका मेगज़िन प्लास्टिक और मेटल  से बना हुआ है

इसमे लेज़र टोर्च भि लगाइ जा सकती है

इसमे सायेलेंसर भि फिट किया जा सकेगा

इस रायेफल के आने से पुलिस और अर्ध सैनिक बलो की ताक़त दुगनी हो जायेगी

Tuesday, February 14, 2017

सनकी तानाशाह के सौतेले भाई किम जोंग नाम की मलेशिया में हत्या

सनकी तानाशाह के सौतेले भाई किम जोंग नाम की मलेशिया में हत्या

नोकिया 2017 में वापस लाने वाली है N series , पेटेंट किया दाखिल , देखें र...

नोकिया 3310 की वापसी, अब आयेंगे अच्छे दिन, Nokia 3310 Returns

शाहरुख खान नज़र आयेंगे बाहुबली 2 में, जानिये क्या होगी उनकी भूमिका

जानिये किन मामलो से खत्म हो गया शशिकला का पूरा राजनितिक जीवन