Saturday, March 11, 2017

उत्तर प्रदेश चुनाव मे नरेंद्र मोदी की जबरदस्त जीत, राहुल गांधी, अखिलेश य...







 शुरुआती रुझानों के मुताबिक ये बीजेपी खेमे के लिए खुशी का पैगाम लाता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त हासिल है. पूरे यूपी में बीजेपी की जबरदस्त लहर चलती दिख रही है और पार्टी 1991 के बाद अब सत्ता में वापसी करने जा रही है.



बीजेपि को 300 से ज़्यादा सीट मिलने जा रही है

इसि के साथ बीजेपी की उत्तर प्रदेश मे पेहली बार सबसे बडी जीत होने जा रही है



समाजवादी पार्टी और बसपा की बहोत बुरी हार हुइ है

अखिलेश की पार्टि को 68 और मायावती को केवल 18 सीट मिल रही है

ऐसी हार से साफ है कि उत्तर प्रदेश कि जनता उन्हे बाहर का रास्ता दिखाना चाहती थी



इन नतीजों से ये यह साफ हो जाएगा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह आज भी कायम है. विपक्षी पार्टियों का दावा है कि नोटबंदी के बाद लोगों में पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ गुस्सा है और लोग इस गुस्से का इजहार चुनावों के दौरान किया है.



पीएम मोदी ने विधानसभा चुनावों में जमकर प्रचार किया है. खासकर सांतवें और अंतिम चरण में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम लगातार तीन दिन जमे रहे. पीएम ने दो बार रोड शो किया और ताबड़तोड़ रैलियां कीं थीं.


No comments:

Post a Comment