Wednesday, March 29, 2017

बाबरी नही बनने दे सकते, पर हमे मस्जिद से आपत्ति नही





योगी आदित्यनाथ के बुचड्खाने बंद कराने और अयोध्या
मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था
, कि
बीजेपी खेमे मे से एक नयी खबर सामने आयी है
,

भाजपा के नेता विनय कटियार ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने
कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए हम कृतसंकल्पित है। परंतु रामनगरी
में बाबर के नाम पर किसी भी प्रकार की मस्जिद या स्मारक कतई स्वीकार नहीं है
,
विनय कटियार ने कहा कि विवादित ज़मीन पर तो मंदिर
ही बनेगा पर मस्जिद का निर्माण भी हो सकता है
, मस्जिद अगर बनेगी भी तो सरयू नदी के उस पार, उन्होंने मस्जिद पर अपनी टिप्पणी करते
हुए कहा कि बाबर के नाम पर मस्जिद कतई नहीं बननी चाहिए। कटियार ने आगे बोलते हुए
कहा की बाबर एक लुटेरा था और कहा कि अफगानिस्तान में उसकी कच्ची कब्र बनायी गयी है
, जिसे कोई पूछता भी नहीं।

ऐसे में भारत के अन्दर अयोध्या में बाबर के नाम पर कुछ राजनीतिक लोग मस्जिद बनाने
पर क्यों तूले हैं
?
अयोध्या में कई मस्जिदों का निर्माण कार्य जारी
है जिस पर किसि को कोई आपत्ति नहीं है।


लेकिन अयोध्या में अगर बाबर के नाम पर मस्जिद
का निर्माण करवाया जायेगा तो हिन्दू समाज इसे नहीं बनने देगा।

No comments:

Post a Comment