Thursday, March 16, 2017

अब भूल जाइये जिओ प्राईम को, पाये जिओ की किमत मे हर रोज़ 2 GB हाई स्पीड डेटा







अब रिलायेंस जियो को टक्कर देने के लिये बीएसएनएल
भी मैदान मे उतर आया है
, 31 मार्च के बाद रिलायेंस जियो अपने ग्राहको
से 99 रुपये की  प्राइम मेम्बरशीप के बाद 303
रुपया प्रती महिना चार्ज करने वाला है
, जिसमे वह 1 जीबी 4जी डेटा
प्रतिदीन देगा
,
इस से मुकाबले के लिए अब तक निजी कंपनियां ही
अपने कॉलिंग और डेटा प्लान के दामों में कटौती कर रही थीं। पर अब सरकारी क्षेत्र
की कंपनी बीएसएनएल ने भी जियो को कड़ी टक्कर देते हुए
339 रुपये का प्लान लॉन्च
किया है।
मतलब हर दिन जिओ से दोगुना डेटा, पर बीएसएनएल
का डेटा 3जी पर होगा वहिं रिलायेंस जियो का डेटा आपको 4जी स्पीड पर मिलता है
,


कंपनी ने गुरुवार को ही इस प्लान को
लॉन्च किया है। बीएसएनएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया
, 'इस ऑफर के तहत
ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा
28 दिनों तक प्रतिदिन उन्हें 2जीबी डेटा
मिलेगा।
बीएसएनएल के इस प्लान मे ग्राहक हर दिन अन्य नेटवर्क पर 25 मिनट
फ्री बात कर पायेंगे
, 25 मिनट फ्री
कालिंग के बाद ग्राहको को 25 पैसा प्रती मिनट चार्ज होगा 

No comments:

Post a Comment