Saturday, March 11, 2017
होली के साईड इफेक्ट | Holi Ke Side Effect
अगर आप होली खेलते है तो ये विडियो आप हि के लिये है,
होली खेलने से पेहले जान लिजिये कि होली खेलने कि दो घंटे की खुशी आपको लम्बे समय का दुख ना दे दे,
अगर आप होली खेले तो केवल herbal colors या गुलाल से खेले,
सस्ते हानीकारक रंग आपको बिमार बहोत बिमार बना सकते है,
,
,
होली में खास तौर से प्रयोग किए जाने वाले गहरे रंग कई तरह के खतरनाक केमिकलयुक्त व ऑक्सीडाइड होते हैं। यह रंग आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। ,
,
केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा को तो खराब करेंगे ही, साथ ही जलन, खुजली, सूजन जैसी समस्याओं के जरिए त्वचा की गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकते हैं। ,
,
इन केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल आपको कार्नियल अल्सर, कंजेक्टिवाइटिस और एलर्जी देने के साथ-साथ आपके आंखों की रौशनी भी छीन सकता है। ,
,
सिर की त्वचा पर लगने पर यह रंग त्वचा को प्रभावित कर डैंड्रफ जैसी समस्याओं के साथ बालों को कमजोर कर, बाल झड़ने के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है।
,
,
हवा में उड़ते यह रंग आपको सांस संबंधी समस्याएं देकर दमा का मरीज भी बना सकते हैं। अगर आपको पहले से ऐसी कोई समस्या है तो सूखे रंगों का प्रयोग न करें। ,
होली खेलने की दो घंटे की खुशी आप या आपके बच्चो के लिये लम्बी तकलीफ ना बन जाये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment