Sunday, March 12, 2017
राजनाथ सिंह नही खेलेंगे होली
उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजो कि लोकप्रियता मे देश एक बात भुल गया,
नक्सल हमले मे crpf के 12 जवान शहिद हुये है ।,
,
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है। उनके प्रवक्ता ने बताया कि गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंघ 12 सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने से शोकाकुल हैं और होली नहीं खेलेंगे।
,
,
नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगा कर जानलेवा हमला किया था जिसमें 12 जवान मारे गए थे और उसके बाद नक्सली उनके हथियार लेकर फरार हो गए थे।
,
,
घटना राजधानी से 450 किलोमीटर दूर भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत कोट्टाचेरु गांव के निकट घने जंगल में सुबह 9.15 बजे की है, जब सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 112 जवान सड़क खोलने के कार्य में लगे हुए थे।
,
,
गृहमंत्री शनिवार को रायपुर गए थे, जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले को 'कायराना हरकत' करार देते हुए कहा था कि इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।,
, गृहमंत्री ने यह भी कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली कुल अनुग्रह राशि 1 करोड़ रुपए से कम नहीं होनी चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment