बीते सोमवार को झाबुआ शहर के एक B.H.M.S Doctor अतिक अफझल को facebook पर एक आपत्त्तिजनक तस्वीर डालने
के अपराध मे भारतिय दंड सन्हिता की धारा 505 उपखंड 2 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया
है
तीस वर्शिय डोक्टर साहब अतिक
अफझल ने बीते सोमवार अपने फेसबुक अकाउंट से एक साधु की मीट खरीदते हुए फोटो शेयर
की थी जिसके साथ लिखा था कि “रहीम की दुकान से राम हरी सब्जियां खरीदते हुए, एक दुर्लभ तस्वीर”
अफझल ने बीते सोमवार अपने फेसबुक अकाउंट से एक साधु की मीट खरीदते हुए फोटो शेयर
की थी जिसके साथ लिखा था कि “रहीम की दुकान से राम हरी सब्जियां खरीदते हुए, एक दुर्लभ तस्वीर”
,
बाद इसके मामले में कोतवाली
पुलिस ने अतीक अफजल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद अतीक अफजल खान
को स्थानीय न्यालय में पेश किया गया और उसे 11 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में भेज
दिया गया है।
पुलिस ने अतीक अफजल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद अतीक अफजल खान
को स्थानीय न्यालय में पेश किया गया और उसे 11 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में भेज
दिया गया है।
इस मामले में पुलिस
कॉन्स्टेबल राम कुमार यादव ने कहा कि अनिल हेमराज प्रजापति नाम के एक शख्स ने अतीक
के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल झाबुआ के कैशाल मार्ग इलाके का निवासी है।
कॉन्स्टेबल राम कुमार यादव ने कहा कि अनिल हेमराज प्रजापति नाम के एक शख्स ने अतीक
के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल झाबुआ के कैशाल मार्ग इलाके का निवासी है।
No comments:
Post a Comment