गढ्वाल के राजपुत परिवाज मे जन्मे महंत योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह नेगी है, इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड
के पौडी गढवाल मे हुआ था, ये गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ
मन्दिर के महन्त भी हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त
अवैद्यनाथ के गुज़र जाने के बाद से गोरखनाथ मठ के महंत भी है। वह हिन्दू
युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। इनकी छवि
कथित तौर पर एक कट्टर हिन्दू नेता की है, 2005 में आदित्यनाथ ने कथित तोर पे शुद्धिकरन मुहिम भी चलायि थी, जिसमे उन्होने हिंदु से इसाइ बने 1800 लोगो को पुनह हिंदु बनाया
था।
है, उन्होंने हेमवती
नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित मे बीएससी भी किया है,
चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज
की। उनके नाम सबसे कम उम्र सिर्फ 26 साल में सांसद बनने का रिकॉर्ड है. उन्होंने
पहली बार 1998 में लोकसभा का
चुनाव जीता था. इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे. योगी जी ने अप्रैल 2002 मे हिन्दू युवा
वाहिनी बनायी जिसके कार्यकर्ता पूरे देश मे हिन्दु धर्म विरोधी कार्यो को रोकने का
काम कर रहे है।
No comments:
Post a Comment