Saturday, March 18, 2017

आखिर कौन है योगी आदित्यनाथ





गढ्वाल के राजपुत परिवाज मे जन्मे महंत योगी आदित्यनाथ  का असली नाम  अजय सिंह नेगी है, इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड
के पौडी गढवाल मे हुआ था
, ये 
गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ
मन्दिर
 के महन्त भी हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त
अवैद्यनाथ
 के गुज़र जाने के बाद से गोरखनाथ मठ के महंत भी है। वह हिन्दू
युवा वाहिनी
 के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। इनकी छवि
कथित तौर पर एक
 
कट्टर हिन्दू नेता की है, 2005 में आदित्यनाथ ने कथित तोर पे शुद्धिकरन मुहिम भी चलायि थी, जिसमे उन्होने हिंदु से इसाइ बने 1800 लोगो को पुनह हिंदु बनाया
था।
महंत होने के बावजुद आदित्यनाथ काफी पढे लिखे
है
, उन्होंने हेमवती
नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
 से गणित मे बीएससी भी किया है, योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से
चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज
की। उनके नाम  
सबसे कम उम्र सिर्फ 26 साल में सांसद बनने का रिकॉर्ड है. उन्‍होंने
पहली बार
1998 में लोकसभा का
चुनाव जीता था. इसके बाद आदित्यनाथ
1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे. योगी जी ने अप्रैल 2002 मे हिन्दू युवा
वाहिनी बनायी जिसके कार्यकर्ता पूरे देश मे हिन्दु धर्म विरोधी कार्यो को रोकने का
काम कर रहे है।






No comments:

Post a Comment