Tuesday, March 21, 2017

अयोध्या मे बनेगा रामायण संग्रहालय, 10 दिन मे शुरु हो जायेगा काम, योगी आद...





Uttar Pradesh Chief Minister Yogi
Adityanath today accepted Modi Government’s proposal to build a Ramayan Museum
in Ayodhya,, The proposal was stalled dugin Akhilesh Yadav government, has been
cleared by Yogi Adityanath in first two days, Adityanatha Government will
provide 25 acres of land for Ramayana Museum in the city, this Ramayan Museum
will be near Ayodhya’s proposed Ram Mandir site,




योगी
आदित्यनाथ सरकार ने आते ही भगवा ध्वज फहरा दिया है
, खबर है कि राज्य सरकार ने रामायण
म्यूजियम के लिए
25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है। यह रामायण म्युज़ियम अयोध्या मे बनेग, और एक हफ्ते मे इसका
काम भी शुरु हो जायेगा
,
इस संग्रहालय के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपए का प्रवधान किया है
लेकिन इस पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। अब सत्ता बदलते ही राज्य की भाजपा सरकार
ने इसे बनाने की तैयारी कर ली है। इसके बाद अगले हफ्ते से ही इसका निर्माण कार्य
शुरू हो जाएगा।
इसकी शुरुआत 2007 में मायावती सरकार ने की थी जब उसने इंटरनैशनल रामलीला संकुल प्रस्तावित
किया।


जिसके बाद 2009 में लोकसभा चुनाव की वजह से इसमे तेजी आई और 27 एकड़ जमीन चिन्हित की
गई। बाद में अखिलेश सरकार ने एक विशेश वर्ग को खुश रखने की खातिर इस योजना को शुरु
ही नही किया
, यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। जून 2015 में केंद्र सरकार ने अक्षरधाम
मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने की घोषणा की लेकिन इसे लेकर
कोई ठोस काम नहीं हो पाया। अब योगी सरकार ने इसके लिए जमीन देने का ऐलान कर दिया
है। 

No comments:

Post a Comment