Friday, September 29, 2017

जियो फोन लेने से बेहतर है इस फोन को ले लेना - Bharat One 4G VoLTE





Jio Phone की बडी सफलता के बाद अब micromax और BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड एक साझा फोन बाज़ार मे लाने जा रहा है, फोन का नाम होगा



Micromax Bharat One, जो October महिने से book होना शुरु हो जायेगा ,

भारत One 4G VoLTE फीचर फोन को लगभग Rs. 2,000 की कीमत में लॉन्च किया जाना है.



Micromax के फिचर फोन की कीमत भले ही जियो फोन से 500रुपये ज़्यादा है पर रिलाय्न्स जियो को कड़ी टक्कर देने वाले इस फोन मे  आपको एक बडा डिसप्ले, एक बेहतर केमेरा



और साथ ही साथ अन्य फिचर भी मिलेंगे, मसलन जियो Phone मे आप internet तो चला पायेंगे पर आप WiFi Hotspot नही बना सकते, Bharat One इन खामियो को दुर



करने की कोशिश जरुर करेगा,हालांकि अभी इस बारे मे कुछ भी साफ नही है. जहा जियो Phone सिर्फ 4G पर चलता है, यह फोन BSNL के सभी बेंड्स को Support करेगा,



मतलब गांवो मे भी ये फोन काम करेगा जो कि जियो के साथ असम्भव है.


Sunday, September 24, 2017

अमेरिका ने कोरियाई सीमा में उडाना शुरु किये बमवर्षक विमान







President Donald Trump had Twitted on North Korea's Foreign Minister Ri Yong Ho and leader Kim Jong Un that "Korea won't be around much longer" if Ri echoed the thoughts of "Little Rocket Man", and by Rocket Man he meant Kim Jong Un

Ri told the United Nations General Assembly earlier on Saturday that targeting the US mainland with its rockets was inevitable after "Mr. Evil President" Donald Trump called Pyongyang's leader "rocket man".

Tuesday, July 4, 2017

200 Rs. New Currency Note Are Being Printed





The Reserve Bank of India is set to introduce Rs 200 notes. According to news agency ANI, a top government official, who was involved in the decision-making process, said,



According to a report in Economic Times, Soumya Kanti Ghosh, group chief economist at the SBI Group,  “For day-to-day transaction purposes, the introduction of 200 rupee notes will add to the ease of operations. The introduction of 200 rupee notes will replenish the missing middle, triggered by the withdrawal of the old series of 500 rupee notes.”


Friday, March 31, 2017

31 मार्च की जिओ की पूरी घोषणा, बिना किसी बकवास के







*जियो धमाका*
जैसा की जियो ने आने वाले 1 साल तक हर 99 मेंबर को *आकर्षक ऑफर* देने का वादा किया है, उसकी शुरुवात आज से की गयी है
1-जियो प्राइम की मेम्बरशिप कस्टमर 15 अप्रैल तक ले सकता है, लेकिन *साथ में 303 का रिचार्ज* डलवाना जरुरी है
2-यदि किसी कस्टमर ने अभी *केवल 99 का रिचार्ज डलवाया हे तो उसे भी 15 अप्रैल तक 303 का रिचार्ज* डलवाना अनिवार्य है
3- 15 अप्रैल तक 99+303 का रिचार्ज लेने पर उस कस्टमर को जून तक फ्री दिया जायेगा, और उसके द्वारा किया गया 303 का रिचार्ज 1 जुलाई से 28 दिनों के लिए लागू होगा, *मतलब 99 पर 303 का रिचार्ज करवाने पर 1 अप्रैल से 28 जुलाई तक फ्री मिलेगा (Calling+Data 1GB/Day)*
4- 15 अप्रैल तक जिस भी कस्टमर ने 99+303 का रिचार्ज नहीं डलवाया हे, *उनके नंबर बंद* कर दिए जाएंगे
5-जिस भी कस्टमर ने 303 या अन्य रिचार्ज 1 या 1 से अधिक डलवाये हे, तो वो *सभी 1 जुलाई* के बाद से लागू होंगे ।
नोट -जिस भी कस्टमर ने 99 पर 149 का रिचार्ज कर लिया है, उसे भी जून तक फ्री लेने के लिए 303 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा,
28 जुलाई तक फ्री चलने के बाद उसका 149 रिचार्ज लागु होगा

Thursday, March 30, 2017

धरा गया "रहीम की दुकान से राम हरी सब्जियां खरीदते हुए, एक दुर्लभ तस्वीर”...










बीते सोमवार को झाबुआ शहर के एक B.H.M.S Doctor अतिक अफझल को facebook पर एक आपत्त्तिजनक तस्वीर डालने
के अपराध मे भारतिय दंड सन्हिता की धारा 505 उपखंड 2 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया
है
तीस वर्शिय डोक्टर साहब अतिक
अफझल ने बीते सोमवार अपने फेसबुक अकाउंट से एक साधु की मीट खरीदते हुए फोटो शेयर
की थी जिसके साथ लिखा था कि “रहीम की दुकान से राम हरी सब्जियां खरीदते हुए
, एक दुर्लभ तस्वीर”
,
बाद इसके मामले में कोतवाली
पुलिस ने अतीक अफजल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद अतीक अफजल खान
को स्थानीय न्यालय में पेश किया गया और उसे 11 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में भेज
दिया गया है।
इस मामले में पुलिस
कॉन्स्टेबल राम कुमार यादव ने कहा कि अनिल हेमराज प्रजापति नाम के एक शख्स ने अतीक
के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल झाबुआ के कैशाल मार्ग इलाके का निवासी है।



Wednesday, March 29, 2017

बाबरी नही बनने दे सकते, पर हमे मस्जिद से आपत्ति नही





योगी आदित्यनाथ के बुचड्खाने बंद कराने और अयोध्या
मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था
, कि
बीजेपी खेमे मे से एक नयी खबर सामने आयी है
,

भाजपा के नेता विनय कटियार ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने
कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए हम कृतसंकल्पित है। परंतु रामनगरी
में बाबर के नाम पर किसी भी प्रकार की मस्जिद या स्मारक कतई स्वीकार नहीं है
,
विनय कटियार ने कहा कि विवादित ज़मीन पर तो मंदिर
ही बनेगा पर मस्जिद का निर्माण भी हो सकता है
, मस्जिद अगर बनेगी भी तो सरयू नदी के उस पार, उन्होंने मस्जिद पर अपनी टिप्पणी करते
हुए कहा कि बाबर के नाम पर मस्जिद कतई नहीं बननी चाहिए। कटियार ने आगे बोलते हुए
कहा की बाबर एक लुटेरा था और कहा कि अफगानिस्तान में उसकी कच्ची कब्र बनायी गयी है
, जिसे कोई पूछता भी नहीं।

ऐसे में भारत के अन्दर अयोध्या में बाबर के नाम पर कुछ राजनीतिक लोग मस्जिद बनाने
पर क्यों तूले हैं
?
अयोध्या में कई मस्जिदों का निर्माण कार्य जारी
है जिस पर किसि को कोई आपत्ति नहीं है।


लेकिन अयोध्या में अगर बाबर के नाम पर मस्जिद
का निर्माण करवाया जायेगा तो हिन्दू समाज इसे नहीं बनने देगा।

Monday, March 27, 2017

राम जन्मभूमि के सवाल पर इतना भडक गये इमाम बुखारी, News Channel नही बता रहे







राम जन्मभूमी के बारे मे सवाल पुछा जाना शाही इमाम को इतना ना गंवारा हुआ
कि

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अब्दुल बुखारी ने लखनऊ मे एक
press
conference के दौरान
एक पत्रकार को धक्के मार मार के
press conference से निकाल दिया, पत्रकार खुद मुस्लिम है और राम मंदिर को हिंदुओ
को दिये जाने के हक़ मे बात कर रहे थे
, और अधिक जानकारी के लिये देखिये ये video

Friday, March 24, 2017

मछली लौटायेगी आंखो की रोशनी







वैज्ञानिकों ने जेब्रा नामक मछली के मस्तिष्क में
मौजूद एक रसायन की खोज की है
, जिससे यह जानने में मदद मिलेगी
कि मछली की आंखों में रेटीना किस तरह विकसित होती है।
 
खास बात ये
है कि
zebra
fish की भारत मे कोइ कमी नही है, ये मछ्ली अक्सर
aquariums मे देखने को मिल जाती है,
वैज्ञानिकों के इस शोध से इंसान की आंखों में
होने वाले अंधेपन के इलाज में मदद मिलने की संभावना है। शोध से पता चलता है कि
Gama
Aminobutric Acid (G.A.B.A) एक neurotransmitter है, जिसका उपयोग तंत्रिका गतिविधियों को शमित करने
के लिए जाता है।
G.A.B.a को रोककर A.M.D (Age
Related Meculer Degenetaion) का नया उपचार किया जा सकेगा। यह
अंधेपन और
Retenitis Pigmentosa का सबसे सामान्य कारक है।
वैज्ञानिकों के अनुसार मछलियों और स्तनधारियों के
रेटीना की संरचना मूल रूप से समान होती है। इस तरह
G.A.B.A में कमी से
रेटीना के फिर से बनने में मदद मिल सकती है।
वैज्ञानिको ने Muller Glia नामक एक stem cell को zebra fish के आंखो के रेटिना मे खोजा है, जो खराब रेटिना को पुनह
बना सकता है
, zebra fish की आंखो का रेटिना
खराब कर देने पर भि
Muller Glia ग्लिया केवल 28 दिनो मे zebra
fish कि आंखो कि रोशनी वापस ले आता है, इसी खुबी
को वैज्ञानिक अब मानवो पर भी कर रहे है
, कुछ ही सालो मे अंधेपन
का उपचार सम्भव हो जायेगा 

राम मंदिर पर अटल बिहारी जी के विचार, इस्लाम मे हिंदुत्व

राम मंदिर पर अटल बिहारी जी के विचार, इस्लाम मे हिंदुत्व

Thursday, March 23, 2017

Android O







गूगल जल्द ही अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android O पेश करने वाला है. फिलहाल गूगल ने उसका डेवलेपर प्रीव्यू जारी किया है. तो
आइए जानते हैं कि आने वाले एंड्रॉयड वर्जन में कैसे फीचर्स होंगे.


इसमें ओ का क्या मतलब है? यहां
ओ का मतलब ओरियो भी हो सकता है और ऑस्ट्रिच भी. इसमें आप भी उतना ही अंदाजा लगा
सकते हैं जितना हम. इसलिए अगर आपको कुछ सूझता है तो कमेंट सेक्शन में लिखकर हमें
जरूर बताएं.
खैर, डिवेलपर प्रिव्यू को  डाउनलोड किया जा सकता है
और रोम (
ROM) नेक्सस 5 एक्स, 6पी और प्लेयर के साथ-साथ यह पिक्सल, पिक्सल सी और
एक्सएल के लिए उपलब्ध हैं.
सामान्य शर्तें तो
लागू होंगी ही. लेकिन अगर आप इस मामले में नए हैं तो यह बात अच्छी 

अमर होना संभव है |







हाल ही में एक रूसी वैज्ञानिक जिनका नाम
अनातोली ब्रौउचकोव है ने इस अमरता की कहानी के बारे में सत्य होने का दावा किया और
कहा की उन्होंने इंसान को अमर ( जो कभी नहीं मरता) बनाने वाला वो नायाब तरीक़ा खोज
लिया है ।
वे कहते हैं कि ये प्रयोग मैं ख़ुद पर कर चुका
हुआ ।आइए आगे आपको बताते हैं
उनके इस प्रयोग का असली सच ।
एक दुर्लभ बैक्टीरिया पर रिसर्च कर रहे रूसी
वैज्ञानिक अनातोली ब्रॉउचकोव ने उस बैक्टीरिया को अपने शरीर में प्रवेश करा दिया
है और वो भी बेहद अवैज्ञानिक तरीके से । बता दें कि इस बैक्टीरिया का नाम बसिलस एफ
है और मिली जानकारी के अनुसार ये
बैक्टीरिया 35 लाख सालों से ध्रुवीय इलाके में जिंदा
पड़ा था
उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने इस बैक्टीरिया
को अपने शरीर में प्रवेश करवाया है मुझे दो साल से कोई फ्लू नहीं हुआ है यहाँ तक
कि मैं ज्यादा काम करने लगा हूं और बेहद मजबूत अनुभव कर रहा हूं । ब्रचकोव ने आगे
ये भी बताया कि यह बैक्टीरिया शरीर पर कैसे काम करता है
, हमें अभी तक यह
नहीं पता है लेकिन हम इसका प्रभाव देख सकते हैं यानी ये काम करता है ।
उन्होंने कहा कि अगर हम या रीसर्च करने वाले
कोई भी वैज्ञानिक यह जानने में सक्षम हो सके कि आखिर यह बैक्टीरिया कैसे खुद को
जीवित रखता है और इसका काम करने का तरीक़ा क्या है तो निश्चित तौर पर इस प्रयोग से
मनुष्यों की उम्र को बढ़ाना संभव हो सकता है
, इस प्रयोग को पहले चूहे और मधुमक्खी पर किया जा चूका है ।

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रयोग से मौत के
कगार पर खड़ा ज़्यादा उम्र का बुड्ढा चूहा फिर से जवान हो गया और साथ ही साथ उसके
अंदर प्रजनन करने की क्षमता दुबारा से विकसित हो गयी । इसी तरह का प्रयोग मधुमक्खी
पर भी किया गया और वो भी सफल रहा
,
ग़ौरतलब है कि काफ़ी बड़े बड़े वैज्ञानिकों का ये मानना है कि इस धरती पर कई ऐसे
सूक्ष्मजीव हैं जो अमर हैं । इन जीवों की कोशिकाएं हर परिस्थिति में खुद को बचाने
में सक्षम होती हैं ।
अनातोली ने बताया कि यह बैक्टीरिया लगातार बिना
रुके
बायोलॉजीकल एक्टिव सब्सटेंस का निर्माण
करता है जिससे जीवित प्राणियों की रोगप्रतिरोधक छमता कई सौ गुणा बढ़ जाती है । यही
नहीं इन बर्फीले इलाकों से कुछ और बैक्टीरिया भी मिले हैं
, जिनमें आश्चर्यजनक
गुण हैं । इनमें से एक बैक्टीरिया पेट्रोलियम अणुओं को तोड़कर पानी में तब्दील
करने में सक्षम है।


अगर अमरता का यह प्रयोग पूरी तरह सफल रहा तो यह
मानव इतिहास का सबसे
बड़ा
और सफल प्रयोग होगा और यह प्रयोग मानव को महामानव बना देगा 

Wednesday, March 22, 2017

पाकिस्तानी मौलाना बोले "राम मंदिर बनना चाहिये"





मुस्लिम समुदाय इस्लाम को मानता है ये पूरी
दुनिया जानती हैं लेकिन आज इस्लाम के नाम पर निर्दोष लोगों कत्लेआम हो रहा है और
इस वजह से इस्लाम को पूरी दुनिया में शक की निगाह से देखा जा रहा है
, Islamic waves
dot com
के एक पाकिस्तानी मौलाना का बोलना है इस्लाम में सिर्फ सच बोला जाता है
झूठ की इसमें कोई जगह नहीं है
, आप उन्हे youtube पर भी सुन सकते है,
एक कहानी को सुनाते हुए ये मौलाना बोलते है
अंग्रेजों के समय हिन्दुओं की जगह पर मुसलमानों ने जबरन कब्ज़ा कर रखा था.हिन्दुओ
की जमीन पर नाजायज करने वाले मुस्लिम उस जगह को नहीं छोड़ रहे थे इसलिए कोर्ट में
बो केस चला गया.हिन्दुओ ने मुसलमानों से कहा अगर ये मुफ़्ती कोर्ट में ये गवाही
दें कि ये जमीन मुसलमानों की है तो हम हिन्दू अपनी ये जमीन आपके लिए ही छोड़ देंगे
,
मुसलमान खुश हो गए उन्होंने सोचा ये मुफ़्ती
साहब भी मुस्लिम है इसलिए हमारे हक में ही गवाही देंगे लेकिन कोर्ट में हुआ उससे
अलग
,
मुफ़्ती साहब ने कहा ये जमीन हिन्दुओ की है
,  ये सुन मुस्लिम समुदाय के
लोग भडक गए और मुफ़्ती को ही गालियाँ देने लग पड़े
,


तो इस कहानी से इन मौलाना का कहना है इस्लाम
जीत गया मुस्लिम हार गया
,इस्लाम
में सच बोला जाता है झूठ नहीं तो उसी तरह अगर भारत के मुस्लिम इस्लाम पर चलते हैं
तो ये राम मंदिर जरूर बनेगा क्योकि सब जानते है अयोध्या राम जन्मभूमि ही है !

Tuesday, March 21, 2017

सुनिल ग्रोवर ने भावुक शब्दो मे दिया कपिल के थप्पड का जवाब | Emotional Op...











Australia से आने वाली flight मे कपिल ने जो सुनिल ग्रोवर के साथ
सुलुक किया वो जग जाहिर है
,

अब खुद सुनिल ग्रोवर ने इस पर मुहर लगायि है
, और
अपने
twitter handle पर कपिल शर्मा के नाम अंग्रेजी
मे एक चिट्ठि छोडि है जिसका हम हिंदी अनुवाद लेकर आये है
, ये बहोत ही भावुक और मार्मिक चिट्ठि
है
, जानीये सुनिल ग्रोवर के दिल पर
क्या बिती है
,

.



भाइ जी , आपने
मुझे दिल से दुख पहुचाया है
, आपके
साथ काम करना एक सिखाने वाला अनुभव था
, बस
एक सलाह देना चाहुंगा कि जानवरो के साथ साथ इंसानो की भी इज़्ज़त करना सिखिये
, हर इंसान आपके जितना कामयाब नही
है
, सभी आपके जितने कुशल भी नही है, पर अगर वो सभी कुशल हो भी जाये
तो आपको पुछेगा भी कौन
, इसलिये
उनके अस्तित्व पर थोडा रहम करिये
, और
हाँ
, अगर आपको कोइ नेक सलाह देता
है तो आप उसको गाली मत दिजियेगा
, कृपया
उन औरतो के सामने भी गाली गलोच ना करें जिनका आपकी
Startdom से कोइ लेना देना नही, वो बस किस्मत से ही आपके साथ सफर कर रहे होते है। मुझे यह एह्सास
दिलाने के लिये शुक्रिया की ये
show आपका
है और आप कभी भी किसी को भी निकाल सकते है
। आप मसखरे है, अपने क्षेत्र
मे सबसे अच्छे है
, पर भगवान बनने की
कोशिश ना करें। अपना खयाल रखिये
, आपको और
सफलता और शोहरत के लिये मेरी और से शुभकामनायें।

अयोध्या मे बनेगा रामायण संग्रहालय, 10 दिन मे शुरु हो जायेगा काम, योगी आद...





Uttar Pradesh Chief Minister Yogi
Adityanath today accepted Modi Government’s proposal to build a Ramayan Museum
in Ayodhya,, The proposal was stalled dugin Akhilesh Yadav government, has been
cleared by Yogi Adityanath in first two days, Adityanatha Government will
provide 25 acres of land for Ramayana Museum in the city, this Ramayan Museum
will be near Ayodhya’s proposed Ram Mandir site,




योगी
आदित्यनाथ सरकार ने आते ही भगवा ध्वज फहरा दिया है
, खबर है कि राज्य सरकार ने रामायण
म्यूजियम के लिए
25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है। यह रामायण म्युज़ियम अयोध्या मे बनेग, और एक हफ्ते मे इसका
काम भी शुरु हो जायेगा
,
इस संग्रहालय के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपए का प्रवधान किया है
लेकिन इस पर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। अब सत्ता बदलते ही राज्य की भाजपा सरकार
ने इसे बनाने की तैयारी कर ली है। इसके बाद अगले हफ्ते से ही इसका निर्माण कार्य
शुरू हो जाएगा।
इसकी शुरुआत 2007 में मायावती सरकार ने की थी जब उसने इंटरनैशनल रामलीला संकुल प्रस्तावित
किया।


जिसके बाद 2009 में लोकसभा चुनाव की वजह से इसमे तेजी आई और 27 एकड़ जमीन चिन्हित की
गई। बाद में अखिलेश सरकार ने एक विशेश वर्ग को खुश रखने की खातिर इस योजना को शुरु
ही नही किया
, यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। जून 2015 में केंद्र सरकार ने अक्षरधाम
मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने की घोषणा की लेकिन इसे लेकर
कोई ठोस काम नहीं हो पाया। अब योगी सरकार ने इसके लिए जमीन देने का ऐलान कर दिया
है। 

राहुल बाबा पर सबसे ज्यादा चुनाव हरवाने का दर्ज होगा विश्व किर्तिमान





A Student has
proposed Rahul Gandhi is name for the Guinness world record, he approached
guinness world record with rahul gandhi’s name after losing consecutive
ecelction after Rahul Gandhi’s vice presidency,

It is a fact that Rahul Gandhi’s presidency had defeated 27 various elections
in the country,

should this record go into the books. Maybe the student just wanted to poke fun
of Rahul.

However, the Guinness book of  world record
has accepted the entry for this record, soon Rahul Gandhi will be in the Books
of Guinness Books,



राहुल गांधी का नाम एक
बार फिर से चर्चा मे आया है
, अब उनके नाम guinese book of world
record में दर्ज
होने जा रहा है
, एक student ने guinese book of world record को अर्जी दी है कि राहुल
गांधी के सर पर
congress party के vice president होने के बाद से party को अलग अलग चुनावो मे
 27 बार हार का मुह दिखलाया
है
, congress
मे इस से पहले किसी भी
दुसरे
leader के रहते इतनी बुरी situation कभी नही आयी है,
सिर्फ congress party ही नही, बल्की विश्व की किसी भी party के किसी भी vice
president
ने आज तक ऐसा कारनामा नही किय,
इसलिये
guinese book of world
record
ने भी student की entry को मंज़ुरी दी है, ये काफी शर्मनाक मामला है,


भले ही इस entry को भेजने के पिछे की मंशा राहुल गांधी का मज़ाक उडाना ही क्यु ना
हो
, पर बात 100 प्रतिशत सच है की राहुल गांधी के vice president बनने के बाद congress
party
बर्बाद होती  जा रही है 

Monday, March 20, 2017

ये विडियो आपकी जान बचा सकता है | This Video Could Save Your Life





This video could save your life,

If you ever encounter a burning gas cylinder, do not panic
Just follow the instructions given in this
video,

get a wet bedsheet or a large towel as seen in this video,

be sure that the towel is wet, else this technique will not work,


and completely cover the burning gas cylinder with  wet towel,

wait for a few second till its cool down and make sure there is no flame nearby
Pass this video to everyone you care





Sunday, March 19, 2017

सुनिल ग्रोवर ने आत्मसम्मान चुना, कपिल के शो को छोडा | Sunil Grover Quit ...





कपिल शर्मा को लगता है, कामयाबी का नशा जरुरत से ज़्यादा ही चढ गया है, पहले भी कपिल शर्मा
के बुरे व्यव्हार की खबर आती रही है
, पर इस बार तो हद ही हो गयी, Australia से india आने वाली flight मे कपिल ने शराब के नशे मे ना सिर्फ सुनिल
ग्रोवर पर अपना घुस्सा निकाला बल्की सुनी सुनाई बातो की माने तो उन पर हाथ भी उठाया
, बावजुद इसके सुनिल ने
सन्यम नही खोया पर अब उन्होने शो छोडने का फैसला ले लिया है ।
Flight मे सवार किसि यात्री ने बताया की कपिल ना सिर्फ जोर जोर से चिल्ला रहे
थे
, बल्की गंदी
गालिया भी दे रहे थे
, उन्होने कहा कि “तु है कौन?, “तेरी हैसियत क्या है” , “तेरा तो show
भी फ्लोप हो गया”,
हालांकी show देखने वाले बताते है कि इस show मे सबसे मनोरंजक सुनिल ग्रोवर
ही है
, जो कभी डॉक्टर मशूर गुलाटी तो कभी रिंकु भाभी बन कर आते है,
कपिल की लोकप्रियता भी सुनिल ग्रोवर के आने के बाद से घट गयी है। हाल मे रिंकु भाभी
का
youtube पर एक विडियो भी आया थ,
जो आते ही
trending हो गया,


लगता है कपिल शर्मा अब inferiority complex से जुझ रहे है, क्युकी कपिल कि बदतमिजी अब राज़ नही रही है,
और लोग सुनिल ग्रोवर के
fan भी है इसलिये एक बात तो पक्की है,
कि अब कपिल के
show को देखने वालो कि संख्या मे पचास प्रतिशत की कमी तो
आ ही जायेगी 

Saturday, March 18, 2017

आखिर कौन है योगी आदित्यनाथ





गढ्वाल के राजपुत परिवाज मे जन्मे महंत योगी आदित्यनाथ  का असली नाम  अजय सिंह नेगी है, इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड
के पौडी गढवाल मे हुआ था
, ये 
गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ
मन्दिर
 के महन्त भी हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त
अवैद्यनाथ
 के गुज़र जाने के बाद से गोरखनाथ मठ के महंत भी है। वह हिन्दू
युवा वाहिनी
 के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। इनकी छवि
कथित तौर पर एक
 
कट्टर हिन्दू नेता की है, 2005 में आदित्यनाथ ने कथित तोर पे शुद्धिकरन मुहिम भी चलायि थी, जिसमे उन्होने हिंदु से इसाइ बने 1800 लोगो को पुनह हिंदु बनाया
था।
महंत होने के बावजुद आदित्यनाथ काफी पढे लिखे
है
, उन्होंने हेमवती
नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
 से गणित मे बीएससी भी किया है, योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से
चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज
की। उनके नाम  
सबसे कम उम्र सिर्फ 26 साल में सांसद बनने का रिकॉर्ड है. उन्‍होंने
पहली बार
1998 में लोकसभा का
चुनाव जीता था. इसके बाद आदित्यनाथ
1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे. योगी जी ने अप्रैल 2002 मे हिन्दू युवा
वाहिनी बनायी जिसके कार्यकर्ता पूरे देश मे हिन्दु धर्म विरोधी कार्यो को रोकने का
काम कर रहे है।






Thursday, March 16, 2017

अब भूल जाइये जिओ प्राईम को, पाये जिओ की किमत मे हर रोज़ 2 GB हाई स्पीड डेटा







अब रिलायेंस जियो को टक्कर देने के लिये बीएसएनएल
भी मैदान मे उतर आया है
, 31 मार्च के बाद रिलायेंस जियो अपने ग्राहको
से 99 रुपये की  प्राइम मेम्बरशीप के बाद 303
रुपया प्रती महिना चार्ज करने वाला है
, जिसमे वह 1 जीबी 4जी डेटा
प्रतिदीन देगा
,
इस से मुकाबले के लिए अब तक निजी कंपनियां ही
अपने कॉलिंग और डेटा प्लान के दामों में कटौती कर रही थीं। पर अब सरकारी क्षेत्र
की कंपनी बीएसएनएल ने भी जियो को कड़ी टक्कर देते हुए
339 रुपये का प्लान लॉन्च
किया है।
मतलब हर दिन जिओ से दोगुना डेटा, पर बीएसएनएल
का डेटा 3जी पर होगा वहिं रिलायेंस जियो का डेटा आपको 4जी स्पीड पर मिलता है
,


कंपनी ने गुरुवार को ही इस प्लान को
लॉन्च किया है। बीएसएनएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया
, 'इस ऑफर के तहत
ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा
28 दिनों तक प्रतिदिन उन्हें 2जीबी डेटा
मिलेगा।
बीएसएनएल के इस प्लान मे ग्राहक हर दिन अन्य नेटवर्क पर 25 मिनट
फ्री बात कर पायेंगे
, 25 मिनट फ्री
कालिंग के बाद ग्राहको को 25 पैसा प्रती मिनट चार्ज होगा 


आप भले ही विराट कोहली को सबसे अच्छा बल्लेबाज मानते होगे, पर विराट का रिकोर्ड एक ऐसे बल्लेबाज ने तोडा है, जिसका शायद आप नाम भी नही जानते होगे, 

अफगानिस्तान के right handed batsman और विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में भारत के विराट कोहली को पिछे छोड कर चौथे नम्बर पर आ गए हैं। 

मोहम्मद शहजाद 29 साल के बल्लेबाज है जिन्होने 58 टी ट्वेंटी मुकाबले खेलकर 32.34 के average और 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ 1779 रन बना लिये हैं। शहजाद के खाते में एक शतक  और 12 अर्धशतक हैं। शहजाद ने पहला टी ट्वेंटी मुकाबला वर्ष 2010 में खेला था।

वहिं कोहली ने 48 टी-ट्वेंटी मैचों में 53.40 के औसत से 1709 रन बनाए हैं। इतने रन बनाने के लिए विराट कोहली ने 16 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली क इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन है।

कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में आज तक कोइ शतक भी नही बनाया है, जब कि शहजाद के खाते मे 118 रन का एक नाबाद शतक भी मौजूद है,

इस तरह से शहजाद ने विराट कोहली के 2 रिकोर्डो को तोडा है, 

When You Ask A Perfectionist To Do A Job | 13 Oddly Satisfying Pictures

Wednesday, March 15, 2017

अंडे मे से क्या निकला जब अंडे मे मिलाया मावन स्पर्म | What happenes when...








दुनिया मे असली वैज्ञानिको की कमी नही है, पर होलीवुड फिल्म के जैसे वैज्ञानिक
भी होते है
,
ये हमे आज पता चला
,
घटना कुछ समय पेहले की है , जब एक शख्स ने एक ऐसा
एक्सपेरिमेंट कर डाला
, जिसका परिणाम देखकर वो खुद हैरान रह गया । रूस के इस शख्स ने ऐसा
प्रयोग किया जिसका परिणाम सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस आदमी ने अंडे में
ह्यूमन स्पर्म मिलाकर जानना चाहा की परिणाम क्या आता है। जो परिणाम आया वो सोच के
परे था ।

इस आदमी ने ह्यूमन स्पर्म
से अंडे पर एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया। सबसे पहले इस शख्स ने इंजेक्शन के
जरिए ह्युमन स्पर्म को अंडे में डाला और करीब
10 दिन अंडे को फेर्टिलाइज़
करने के लिये उसे कंटेनर में रख दिया।
,
,
जब 10 दिन बाद उसने अंडे
को फोडकर देखा कि उसमें से आखिर क्या बाहर आता है तो वह खुद ही हैरान रह गया। पहले
अंडे से कुछ लिक्विड निकला
, उसके बाद एक अजीबो गरीब सी चीज दिखाई दी, जो किसी
को भी चौंका सकती थी।
,
,
अंडे में से मुर्गे के पेर
और किसि कीडे के बीच का एक ऐसा जीव निकला जिसे शायद ही किसि ने कल्पना किया हो ।
उस शख्स का कहना था कि इस तरह के जीव फिल्मों में ही दिखने को मिलते हैं
, जो
ह्यूमन और जानवरों का मिक्स ब्रिड होता है। जिसे
homunculus कहते है। इस एक्सपेरिमेंट का वीडियो इंटरनेट पर
भी काफी वायरल हुआ था।
आप भी internet पर human
sperm chicken egg
या फिर homunculus लिख कर इसका विडियो देख
सकते है ।


World has plenty of scientists, but world do have some Hollywood
sci-fi movies like scientists, the incident took place some time back, when a Russian
man experimented something unearthed, this Russian man created a homunculus
with human sperm and a chicken egg,
,
At first, this man experimented on chicken eggs, and then
he injected a drop of human sperm into egg wall and sealed it, he stored it for
10 days to fertile the egg,
After 10 days when he broke the egg to see what’s inside
egg he was shocked,
A weird living object, much like chicken legs and slimy
insect came from it, and it was moving, Such experiments are called homunculus
and you can watch a youtube video of it by searching, either typing human sperm
chicken egg experiment or homunculus,