Friday, September 29, 2017

जियो फोन लेने से बेहतर है इस फोन को ले लेना - Bharat One 4G VoLTE





Jio Phone की बडी सफलता के बाद अब micromax और BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड एक साझा फोन बाज़ार मे लाने जा रहा है, फोन का नाम होगा



Micromax Bharat One, जो October महिने से book होना शुरु हो जायेगा ,

भारत One 4G VoLTE फीचर फोन को लगभग Rs. 2,000 की कीमत में लॉन्च किया जाना है.



Micromax के फिचर फोन की कीमत भले ही जियो फोन से 500रुपये ज़्यादा है पर रिलाय्न्स जियो को कड़ी टक्कर देने वाले इस फोन मे  आपको एक बडा डिसप्ले, एक बेहतर केमेरा



और साथ ही साथ अन्य फिचर भी मिलेंगे, मसलन जियो Phone मे आप internet तो चला पायेंगे पर आप WiFi Hotspot नही बना सकते, Bharat One इन खामियो को दुर



करने की कोशिश जरुर करेगा,हालांकि अभी इस बारे मे कुछ भी साफ नही है. जहा जियो Phone सिर्फ 4G पर चलता है, यह फोन BSNL के सभी बेंड्स को Support करेगा,



मतलब गांवो मे भी ये फोन काम करेगा जो कि जियो के साथ असम्भव है.


No comments:

Post a Comment