Friday, March 10, 2017

ऐसा समाज जहां शादी से पहले है सुहागरात की रस्म | Garasia Tribe Strange R...









Meet the tribe from Rajasthan that has defied this stringent tradition,

The indigenous Garasia tribe from Rajasthan has been practicing a different tradition from thousands of years. According to social scientists who have been studying the tribal practices, the Garasia people’s livelihood depends on farming and labour. Couples live-in together and only marry their partners when they have a fair amount of money.

Yet money happens to come at a much later point in their lives. Until then, they continue to live together and have children out of wedlock, minus the societal ostracisation.



Another unusual practice in the Garasia community is letting their teenaged children befriend partners of their choice at a two-day 'courtship fair' held in parts of Rajasthan and Gujarat. Reportedly, they then "elope" and return to live together, without necessarily having to marrying each other.



It is also a bit of a rare occurrence in rural India, where teenaged boys and girls have the freedom to choose her partner.







राजस्थान के उदयपुर, सिरोही और पाली जिले में गरासिया नामक जनजाति रहती है, यहां ऐसी ही एक निराली परंपरा देखने को मिलती है।



यहां बच्चे पैदा होने के बाद शादी करते है..

गरासिया समाज में दाम्पत्य की अनोखी परंपरा है, जो करीब-करीब लिव इन की तरह ही है। आम भारतीय समाज में अभी भी इस तरह की परंपरा को स्वीकार नहीं किया गया है। इस मायने में ये आदिवासी समाज बिल्कुल अलग और कई सौ साल आगे दिखाई देता है। गरासिया समाज में पहले दाम्पत्य की शुरुआत हो जाती है। समाज के पंचायत की 'दापा प्रथा' यानी युवक-युवती के सहमत होने पर लड़की पक्ष को सामाजिक सहमति से कुछ राशि दे दी जाती है। इसके बाद लड़के-लड़कियां बिना शादी के पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगते हैं। हालांकि, बच्चे पैदा होने के बाद वे अपनी सहूलियत से कभी भी शादी कर सकते हैं।



इस परम्परा की शूरुआत कुछ इस तरह हुई..

सालों पहले गरासिया समाज के चार भाई कहीं जाकर बस गए थे। तीन ने शादी की और एक बिना शादी (लिव इन रिलेशन) के रहने लगा। संयोग से शादीशुदा भाइयों को कोई औलाद नहीं हुई। सिर्फ चौथे भाई की वजह से वंश और परिवार चला। कहते हैं कि इसी के बाद, गरासिया समाज की पीढ़ियों से यह धारणा चली आ रही है।



इस परम्परा की एक खास बात..

यदि दोनों के लिव-इन में रहने के बावजूद भी बच्चे नहीं हुए तो वे अलग-अलग हो जाते हैं। फिर किसी और के साथ लिव-इन में रह बच्चे पैदा करने की कोशिश करते हैं।


Thursday, March 9, 2017

गोलमाल 4 की शूटिंग शुरु, जानिये कौन कौन होगा फिल्म मे | Rohit Shetty's G...







2017 में कॉमेडी फिल्म का इंतजार करने वाले फैन्‍स के लिए खुशखबरी है

निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो गई है



रोहित शेट्टी की फिल्‍म गोलमाल सीरीज का क्रेज ट्विटर पर खूब नजर आ रहा है. अजय देवगन 11 मार्च से टीम को ज्वॉइन करेंगे. इस फिल्म में फीमेल लीड में परिणीति चोपड़ा कॉमेडी करती नजर आएंगी.



कास्ट के मामले में गोलमाल अगेन पिछली फिल्मों से थोड़ी अलग होगी. इस साल रोहित शेट्टी ने कई नए चेहरों को जोड़ा है.

फिल्म में अरशद वारसी, कुनाल खेमू, नील नितिन मुकेश और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार हैं।



बता दें, फिल्म की शूटिंग ऊटी, बैंगलौर, हैदराबाद, गोवा में होने वाली है. वहीं, खबर यह भी है कि 'गोलमाल 4' एक तमिल रीमेक होगी. फिल्म का नाम था 'सूधू कव्वम' जिसे लोगों ने हाथों हाथ ले लिया था. उसी फिल्म के प्लॉट को थोड़ा सा ट्विस्ट कर रोहित शेट्टी 'गोलमाल 4' बनाने वाले हैं.



गोलमाल अगेन' इस साल छह अक्टूबर को रिलीज होगी। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 2006 में आई पहली फिल्म 'गोलमाल' का तीसरा सीक्वल है। इससे पहले इसके दो 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'गोलमाल-3' सीक्वल 2008 और 2010 में रिलीज हुए थे।


सुनिल ग्रोवर के विडियो ने आते ही कैसे धूम मचा दी, देखे हमारी रिपोर्ट | S...











सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो पर रिंकू भाभी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर के गाने का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। महिला दिवस के मौके पर अपलोड किए गए इस वीडियो में रिंकू भाभी के किरदार में सुनील शादी के बाद महिलाओं की बुनियादी दिक्कतों को बहुत ही कॉमिक अंदाज में उठाते नजर आ रहे हैं। गाने को टाइटल दिया गया है “मेरे हसबैंड मुजको पियार नहीं करते”



'मेरे हसबैंड मुझको पियार नहीं करते'  गाने को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस गाने में सुनील बोल रहे हैं कि मेरे हसबैंड मुझको पियार नहीं करते। मुझे शादी के पहले कभी प्यार नहीं हुआ और अब शादी के बाद मुझे प्यार नहीं मिला



गाने को सुनकर एक तरफ तो आपको अपनी हंसी रोकना मुश्किल होगा, वहीं इसके साथ ही आप एक बार को उन औरतों के बारे में सोचने को मजबूर हो जाएंगे जो अपने पति के लिए अपनी पूरी जिन्दगी कुर्बान कर देती हैं, लेकिन उन्हें अपने पति से वैसा प्यार नहीं मिल पाता। वे औरतें उस प्यार के लिए अपनी इच्छा भी जाहिर नहीं कर पाती हैं।

इस गाने के जरिए औरतों की कई समस्याओं को उठाया गया है। महिला दिवस के दिन सामने आया यह गाना हंसाने के साथ ही आपको कई मुद्दों पर सोचने पर भी मजबूर कर देगा।



ऐलीफेंट कंपनी के बैनर तले बनाए गए इस गाने को कोरियोग्राफ और एडिट किया है मेहुल गदानी ने। गाने को म्यूजिक गुरु धओना ने दिया है। गाने के पूरे वीडियो का निर्देशन किया है समीप कंग ने। इस गाने को एलीफेंट कंपनी के ही यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया गया है और यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। जिन लोगों को सुनील का रिंकू भाभी वाला अवतार पसंद है उनके लिए यह सॉन्ग वाकई एक मजेदार ट्रीट है

महिला दिवस क्युं बनाया जाता है, क्या पुरुष दिवस भी होता है | Internation...









antar rashtriya mahila diwas ki muhim ki shuruwat kis din hui ye batana to sambhav nhi hai, par iski shuruwat zarur 1908 mein hui, jab 15 hazar mahilaye new york sheher mei apne matdan ke adhikar, purusho ke samaan vetan aur kaaam ke ghanto ko kam karne ki maango ko lekar sadko per utari



ek saal baad 1910 mei socialistic party of america ke sahyog se america ka pehla mahila diwas 28 feb ko manaya gaya



1910 mei CLARA ZETKIN naam ki mahila, jo germany mein social democratic party ke mahila office ki pramukh thi, unhone atar rashtriya mahila diwas ki baat sabke samne rakhi aur boli , har desh ko mahila diwas ke roop mei ek din manana chahiye jis se ki mahilao ko unki baate rakhne ka mauka mil sake



ek baithak ke baad 17 desho ki 100 mahilao ne is baat par sahmati jatayi aur antar rashthriya mahila diwas ko pehchan mili, 1911 mei pehli baar austria, denmark, germany aur switzerland ne 19 march ko is din ko IWD ke roop mei manaya



1913 se is din ko 19 march se uthaakar 8 march kar diya gaya, tab se aaj tak IWD 8 march ko hi manaya jata hai, is din ko UN se pehchaan 1975 mei mili, par iske baad se har saal UN IWD ko utsah se manane ko ek theme deta hai,



kya antar rashtriya purush diwas bhi hai ?





ji haan, IMD har sal 19 november ko manaya jata hai, aur ise 60 desho mein manaya jata hai, kyuki aaj paristhiti badal chuki hai,

IMD ka uddeshya purusho aur ladko ki sehat, lingaanupat banaye rakhna, aur badalte samay jab lagbhar har desh mein kaanun mahilao ke prati kuch adhik jhuka hai, aise mein ab purusho ko mahilaao ke barabar haq dilwane ko IMD leke banaya jata hai,

ye ek din hota hai jab duniya ko ye bataya jata hai ki samaaj, pariwar aur baccho ke liye purush ko kya kya karna padta hai aur in zimmedariyo ko nibhaane ke liye wo kya kya qurbaani deta hai,

november ke isi mahine aajkal Movember charity bhi aayojit hoti hai, jab poore mahine purush apni daadhi badhaa kar purusho ke prati hote kaanuni bhedbhaav ko hataane ke liye apna samarthan dete hai

Kejriwal Will Not Provide WIFI To Delhi | केजरीवाल का दिल्ली को WIFI देन...

Tuesday, March 7, 2017

Gayatri Mantra 13 Secret Benefits | गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय, जो आ...







 महा ऋषि विश्वामित्र ने ब्रह्माण्ड से एक मंत्र प्राप्त किया और इसे सिद्ध कर, इसकी पूर्ण उपासना विधि निर्मित की। ततपश्चात इसे गायत्री मंत्र कहा गया , गायत्री मन्त्र को मन्त्र राज कहा जाता है, क्युकि इस मंत्र मे महा उद्देश्य पूरे किये जा सकते है, स्वयम ऋशि विश्वाम्त्र भी इसी मंत्र के बल पर एक अलग विश्व बनाने में सक्षम हो सके। बड़े बड़े ऋषि मुनि भी अपने जीवन में गायत्री मंत्र को उतारने का प्रयास करते रहते है, हर एक सनातनी गायत्री मंत्र के महत्व जानता है और इसके लाभ से परचित है । परंतु आज हम इसके अनेको  उपाय मे से रोग-नाश एवम ग्रह शांति के लिये 13 गुणकारी प्रयोग जानने का प्रयास करेंगे, तो आइये जानते है गायत्री मंत्र से होने वाले कुछ उपाय।





Sage vishvamitra earned a mantra from the universe and decorated a proper chanting method for it, after that mantra was known as "Gayatri Mantra", gayatri mantra is also called as kings of mantra, bacause the possibilities of the gayatri mantra is limitless, one can do anything with proper method and chanting the gayatri mantra, Sage Vishvamitra had himself constructed his own universe, countless rishi-muni chants gayatri mantra daily to gain a little from it, even sanatani or hindu knows the benefits of gayatri mantra, In this video we will learn those 13 most important benefits of gayatri mantra which are written in vedas,