Monday, February 20, 2017

महाशिवरात्रि पर गलती से भी शिवलिंग पर ना चढाये ये 7 चीज़े ॥ Mashivratri S...



भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिये कहा जाता है क्योंकि वे सचमुच इतने भोले हैं कि जरा सी भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन ऐसी बहुत ही चीजें हैं जो दूसरे देवताओं की पूजा में तो इस्तेमाल हो  सकती है , लेकिन शास्त्रो के अनुसार  भगवान शिव की पूजा में उनका प्रयोग वर्जित माना जाता है। ऐसा नही है कि इस से शिव क्रोधित हो जायेंगे पर विशेष महत्व कि पूजा का फल भी आपको नही मिल पायेगा, जानिये वे कोनसी वस्तुये है, जिन्हे शिव की पूजा में प्रयोग में नही लाना चाहिये

No comments:

Post a Comment