Friday, March 31, 2017

31 मार्च की जिओ की पूरी घोषणा, बिना किसी बकवास के







*जियो धमाका*
जैसा की जियो ने आने वाले 1 साल तक हर 99 मेंबर को *आकर्षक ऑफर* देने का वादा किया है, उसकी शुरुवात आज से की गयी है
1-जियो प्राइम की मेम्बरशिप कस्टमर 15 अप्रैल तक ले सकता है, लेकिन *साथ में 303 का रिचार्ज* डलवाना जरुरी है
2-यदि किसी कस्टमर ने अभी *केवल 99 का रिचार्ज डलवाया हे तो उसे भी 15 अप्रैल तक 303 का रिचार्ज* डलवाना अनिवार्य है
3- 15 अप्रैल तक 99+303 का रिचार्ज लेने पर उस कस्टमर को जून तक फ्री दिया जायेगा, और उसके द्वारा किया गया 303 का रिचार्ज 1 जुलाई से 28 दिनों के लिए लागू होगा, *मतलब 99 पर 303 का रिचार्ज करवाने पर 1 अप्रैल से 28 जुलाई तक फ्री मिलेगा (Calling+Data 1GB/Day)*
4- 15 अप्रैल तक जिस भी कस्टमर ने 99+303 का रिचार्ज नहीं डलवाया हे, *उनके नंबर बंद* कर दिए जाएंगे
5-जिस भी कस्टमर ने 303 या अन्य रिचार्ज 1 या 1 से अधिक डलवाये हे, तो वो *सभी 1 जुलाई* के बाद से लागू होंगे ।
नोट -जिस भी कस्टमर ने 99 पर 149 का रिचार्ज कर लिया है, उसे भी जून तक फ्री लेने के लिए 303 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा,
28 जुलाई तक फ्री चलने के बाद उसका 149 रिचार्ज लागु होगा

Thursday, March 30, 2017

धरा गया "रहीम की दुकान से राम हरी सब्जियां खरीदते हुए, एक दुर्लभ तस्वीर”...










बीते सोमवार को झाबुआ शहर के एक B.H.M.S Doctor अतिक अफझल को facebook पर एक आपत्त्तिजनक तस्वीर डालने
के अपराध मे भारतिय दंड सन्हिता की धारा 505 उपखंड 2 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया
है
तीस वर्शिय डोक्टर साहब अतिक
अफझल ने बीते सोमवार अपने फेसबुक अकाउंट से एक साधु की मीट खरीदते हुए फोटो शेयर
की थी जिसके साथ लिखा था कि “रहीम की दुकान से राम हरी सब्जियां खरीदते हुए
, एक दुर्लभ तस्वीर”
,
बाद इसके मामले में कोतवाली
पुलिस ने अतीक अफजल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद अतीक अफजल खान
को स्थानीय न्यालय में पेश किया गया और उसे 11 अप्रेल तक न्यायिक हिरासत में भेज
दिया गया है।
इस मामले में पुलिस
कॉन्स्टेबल राम कुमार यादव ने कहा कि अनिल हेमराज प्रजापति नाम के एक शख्स ने अतीक
के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अनिल झाबुआ के कैशाल मार्ग इलाके का निवासी है।



Wednesday, March 29, 2017

बाबरी नही बनने दे सकते, पर हमे मस्जिद से आपत्ति नही





योगी आदित्यनाथ के बुचड्खाने बंद कराने और अयोध्या
मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था
, कि
बीजेपी खेमे मे से एक नयी खबर सामने आयी है
,

भाजपा के नेता विनय कटियार ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने
कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए हम कृतसंकल्पित है। परंतु रामनगरी
में बाबर के नाम पर किसी भी प्रकार की मस्जिद या स्मारक कतई स्वीकार नहीं है
,
विनय कटियार ने कहा कि विवादित ज़मीन पर तो मंदिर
ही बनेगा पर मस्जिद का निर्माण भी हो सकता है
, मस्जिद अगर बनेगी भी तो सरयू नदी के उस पार, उन्होंने मस्जिद पर अपनी टिप्पणी करते
हुए कहा कि बाबर के नाम पर मस्जिद कतई नहीं बननी चाहिए। कटियार ने आगे बोलते हुए
कहा की बाबर एक लुटेरा था और कहा कि अफगानिस्तान में उसकी कच्ची कब्र बनायी गयी है
, जिसे कोई पूछता भी नहीं।

ऐसे में भारत के अन्दर अयोध्या में बाबर के नाम पर कुछ राजनीतिक लोग मस्जिद बनाने
पर क्यों तूले हैं
?
अयोध्या में कई मस्जिदों का निर्माण कार्य जारी
है जिस पर किसि को कोई आपत्ति नहीं है।


लेकिन अयोध्या में अगर बाबर के नाम पर मस्जिद
का निर्माण करवाया जायेगा तो हिन्दू समाज इसे नहीं बनने देगा।

Monday, March 27, 2017

राम जन्मभूमि के सवाल पर इतना भडक गये इमाम बुखारी, News Channel नही बता रहे







राम जन्मभूमी के बारे मे सवाल पुछा जाना शाही इमाम को इतना ना गंवारा हुआ
कि

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अब्दुल बुखारी ने लखनऊ मे एक
press
conference के दौरान
एक पत्रकार को धक्के मार मार के
press conference से निकाल दिया, पत्रकार खुद मुस्लिम है और राम मंदिर को हिंदुओ
को दिये जाने के हक़ मे बात कर रहे थे
, और अधिक जानकारी के लिये देखिये ये video

Friday, March 24, 2017

मछली लौटायेगी आंखो की रोशनी







वैज्ञानिकों ने जेब्रा नामक मछली के मस्तिष्क में
मौजूद एक रसायन की खोज की है
, जिससे यह जानने में मदद मिलेगी
कि मछली की आंखों में रेटीना किस तरह विकसित होती है।
 
खास बात ये
है कि
zebra
fish की भारत मे कोइ कमी नही है, ये मछ्ली अक्सर
aquariums मे देखने को मिल जाती है,
वैज्ञानिकों के इस शोध से इंसान की आंखों में
होने वाले अंधेपन के इलाज में मदद मिलने की संभावना है। शोध से पता चलता है कि
Gama
Aminobutric Acid (G.A.B.A) एक neurotransmitter है, जिसका उपयोग तंत्रिका गतिविधियों को शमित करने
के लिए जाता है।
G.A.B.a को रोककर A.M.D (Age
Related Meculer Degenetaion) का नया उपचार किया जा सकेगा। यह
अंधेपन और
Retenitis Pigmentosa का सबसे सामान्य कारक है।
वैज्ञानिकों के अनुसार मछलियों और स्तनधारियों के
रेटीना की संरचना मूल रूप से समान होती है। इस तरह
G.A.B.A में कमी से
रेटीना के फिर से बनने में मदद मिल सकती है।
वैज्ञानिको ने Muller Glia नामक एक stem cell को zebra fish के आंखो के रेटिना मे खोजा है, जो खराब रेटिना को पुनह
बना सकता है
, zebra fish की आंखो का रेटिना
खराब कर देने पर भि
Muller Glia ग्लिया केवल 28 दिनो मे zebra
fish कि आंखो कि रोशनी वापस ले आता है, इसी खुबी
को वैज्ञानिक अब मानवो पर भी कर रहे है
, कुछ ही सालो मे अंधेपन
का उपचार सम्भव हो जायेगा 

राम मंदिर पर अटल बिहारी जी के विचार, इस्लाम मे हिंदुत्व