Tuesday, March 14, 2017

भक्ति की शक्ति, जलती होली मे भी बचा सही सलामत





आज आपको बताते है भक्ति की शक्ति 
के बारे मे
,
क्या कोई मनुश्य आग मे  कुद के
भी  ज़िंदा रेह  सकता है
, हमारे
देश में त्योहार के अवसर पर
अलग-अलग तरह ही परंपराएं देखने को मिलती हैं। लोग आग पर नंगे पेर चलते है हम सबने
ये होता देखा है
, पर
मथुरा  के
एक गांव में होलिका देहेन के समय एक शख्स धधकती आग में कूद गया। शख्स का नाम बबुलाल पंडा
बताया जा रहा है
, बावजूद
इसके बाबूलाल को कुछ नहीं हुआ। आग में कूदने की वजह बाबूलाल ने खुद पर प्रहलाद आने
को बताया।
 
मथुरा शहर से 50 किमी की
दूरी पर कोसीकलां इलाके का फालैन गांव है। यहा एक प्रसिद्ध प्रहलाद मंदिर है जहा
हर होलि के मौके पे बडे धूम धाम से होलिका दहन होता है। इसके लिए गांव के प्रह्लाद
मंदिर के बाहर
30 फीट चौड़ी अग्नि सजार्इ गर्इ। जिसे देखने के लिए
दूर-दूर से लोग आए।
  बाबुलाल पंडा नामक ये शख्स भी होलिका देहेन के समय वहान मौजूद
थे
,
बाबूलाल जी मंदिर में प्रहलाद
का पूजन करते रहे। इसी दौरान वे मन में लगातार प्रहलाद का नाम जप रहे थे। सुबह
साढ़े चार बजे वे मंदिर से निकले और होलिका का पूजन किया। फिर ग्रामीणों ने होलिका
में आग लगा दी।
बाबूलाल की बहन उन्हें प्रहलाद कुंड तक ले गर्इं।
जहां पर डुबकी लगाने के बाद बाबुलाल होली कि जलती आग में कूद गए। होलिका से निकलने
के बाद उन्होंने होली की परिक्रमा की  फिर
घर चले गए। बाबूलाल का कहना है कि उन्हें कोर्इ नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया
कि जब वे मंदिर में भगवान भक्त प्रहलाद के जप में लीन थे तभी प्रहलाद उन पर आ गए
और वे कुंड में डुबकी लगाकर आग में कूद गए।

Monday, March 13, 2017

बाहुबली 2 फिल्म ने बनाया रीकोर्ड | Baahubali 2 Made A Record With Releas...









पेहले फिल्म रीलिज के पेहले उसका ट्रेलर आता था. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी ट्रेलर का भी ट्रेलर आया है ।,

जी हाँ, हम  बात  कर  रहे  है  फिल्म बाहुबली 2 : द कनक्लुजन की।,

फिल्म बाहुबली 2: द कंक्लूजन के ट्रेलर का प्री-लुक वीडियो लॉन्च हुआ है. फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को आ रहा है।,

12 सेकेंड के इस वीडियो को बाहुबली के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डाला गया है, जिसमे फिल्म के ट्रेलर का भि ट्रेलर दिखाया गया है।,

इसि के साथ एस एस राजामोली ने एक पोस्टर भी शेयर किया है,

जारी किए गए इस पोस्टर में कटप्पा उर्फ सत्याराज बाहुबली उर्फ प्रभाष को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए राजमौली ने कैप्शन दिया है- जिस लड़के को उसने पाला-पोसा, उस आदमी को मार दिया।

फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' की सीक्वल बाहुबली 2: द कंक्लूजन 28 अप्रैल को रिलीज होगी ।, फिल्म एक प्राचीन राज्य माहिशमती में दो भाइयों के बीच संघर्ष की कहानी है, इसमें प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्याराज जैसे कलाकार हैं.

Sunday, March 12, 2017

पाकिस्तान मे यहा खेली जाती है होली, जहाँ प्रहलाद का जन्म हुआ था







पाकिस्तान मे भी होली का त्योहार मनाया जाता है

भक्त प्रह्लाद ने भगवान नृसिंह के सम्मान में एक मंदिर बनवाया था जो वर्तमान में पाकिस्तान स्थित पंजाब के मुल्तान शहर में है। इसे प्राचीनकाल में श्रीहरि के 'भक्त प्रह्लाद का मंदिर' के रूप में जाना जाता था,

इस मंदिर का नाम प्रह्लादपुरी मंदिर है। ,

,

मुल्तान के विश्वप्रसिद्ध किले के अंदर बना यह मंदिर किसी जमाने में मुल्तान शहर की पहचान हुआ करता था। पाकिस्तान के निर्माण के पहले होली के समय यहां विशेष पूजा अर्चना आयोजित की जाती थी,

,

कुछ इतिहासकार बताते हैं कि यहां दो दिनों तक होलिका दहन उत्सव मनाया जाता था। पाकिस्तान में मौजूद इस पंजाब प्रांत में होली, होलिका दहन से 9 दिनों तक मनाई जाती है।

रंगों भरी होली तो यहां मनती ही है, लेकिन होली मनाने का परंपरा यहां कुछ हटकर है ।,

,

पश्चिमी पंजाब और पूर्वी पंजाब में होली के दिन, मटकी फोड़ी जाती है।   भारत की तरह यहां भी मटकी को ऊंचाई पर लटकाते हैं। यहां मौजूद व्यक्ति पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ते हैं।

 मटकी में मक्खन, मिश्री भरा हुआ होता है, मटकी फोड़ते ही यह सब कुछ बिखर जाता है  ।,

,

यहां इसे चौक-पूर्णा त्यौहार के नाम से जाना जाता है। वैसे इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहीं नरसिंह भगवान ने एक खंबे से निकल कर प्रह्लाद के पिता हिरण्यकश्यप को मारा था  ।

 इसके पश्चात प्रह्लाद ने स्वंय ही इस मंदिर का निर्माण करवाया था। यह भी माना जाता है कि होली का त्यौहार और होलिका दहन की प्रथा भी यही से आरंभ हुई थी।

राजनाथ सिंह नही खेलेंगे होली







उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजो कि लोकप्रियता मे देश एक बात भुल गया,

नक्सल हमले मे crpf के 12 जवान शहिद हुये है ।,

,

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 12 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है। उनके प्रवक्ता ने बताया कि गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंघ 12 सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने से शोकाकुल हैं और होली नहीं खेलेंगे।

   ,

,

नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगा कर जानलेवा हमला किया था जिसमें 12 जवान मारे गए थे और उसके बाद नक्सली उनके हथियार लेकर फरार हो गए थे।

   ,

,

घटना राजधानी से 450 किलोमीटर दूर भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत कोट्टाचेरु गांव के निकट घने जंगल में सुबह 9.15 बजे की है, जब सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 112 जवान सड़क खोलने के कार्य में लगे हुए थे।

 ,

,

गृहमंत्री शनिवार को रायपुर गए थे, जहां उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले को 'कायराना हरकत' करार देते हुए कहा था कि इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।,

, गृहमंत्री ने यह भी कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली कुल अनुग्रह राशि 1 करोड़ रुपए से कम नहीं होनी चाहिए।

राहुल के साईकल पर बैठते ही साईकल का ये हाल हुआ

भांग उतारने के 5 उपाय | 5 Easy Bhaang Remedies







अगर आपने कभी भांग पि है , तो आप जानते है कि मजा कब सजा बन जाता है,

एक दो दिन कब खराब हो जाते है मालुम ही नही पड्ता,

और होली रंगपंचमी का मौका हो और भांग न पी जाए ,,यह भी जरा मुश्किल है। भांग के बिना भले ही इस त्योहार का रंग नहीं जमता हो, लेकिन इससे भी ज्यादा मुश्किल हो सकती है जब भांग का नशा उतर ना रहा हो,

,

,

 भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। बेशक इन तरीकों से भांग का नशा उतर जाएगा।  ,

,

,

अगर भांग पीने के बाद बहुत अधि‍क नशा होने से व्यक्ति बेहोशी में हो, तो सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके संबंधि‍त व्यक्ति के कान में डाल दें। एक-दो बूंद सरसों का तेल दोनों कानों में डालें।

   ,

,

,

कई लोग घी के सेवन को भी भांग के इलाज के तौर पर प्रयोग करते हैं। इसके लिए शुद्ध देशी घी का अत्यधि‍क मात्रा में सेवन करना बेहद जरूरी है, ताकि भांग का नशा उतरने में आसानी हो। ,

,

,

अरहर की कच्ची दाल कर प्रयोग भी भांग उतारने में काफी मददगार है। इसके लिए अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ संबंधि‍त व्यक्ति को दें या फिर इसे पानी से साथ पीसकर पिलाएं।  ,

,

,

 भुने हुए चने और संतरे का सेवन, भांग का नशा कम करने का एक बढ़ि‍या विकल्प है। इसके अलावा बगैर शक्कर या नमक डला हुआ नींबू पानी 4 से 5 बार पिलाने पर भांग का नशा उतर जाएगा।

  ,

,

,


Saturday, March 11, 2017

होली के साईड इफेक्ट | Holi Ke Side Effect







अगर आप होली खेलते है तो ये विडियो आप हि के लिये है,

होली खेलने से पेहले जान लिजिये कि होली खेलने कि दो घंटे की खुशी आपको लम्बे समय का दुख ना दे दे,

अगर आप होली खेले तो केवल herbal colors या गुलाल से खेले,

सस्ते हानीकारक रंग आपको बिमार बहोत बिमार बना सकते है,

,

,

होली में खास तौर से प्रयोग किए जाने वाले गहरे रंग कई तरह के खतरनाक केमिकलयुक्त व ऑक्सीडाइड होते हैं। यह रंग आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। ,

,

 केमिकल युक्त रंग आपकी त्वचा को तो खराब करेंगे ही, साथ ही जलन, खुजली, सूजन जैसी समस्याओं के जरिए त्वचा की गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकते हैं।  ,

,

इन केमि‍कल युक्त रंगों का इस्तेमाल आपको कार्नियल अल्सर, कंजेक्टि‍वाइटि‍स और एलर्जी देने के साथ-साथ आपके आंखों की रौशनी भी छीन सकता है। ,

,

 सिर की त्वचा पर लगने पर यह रंग त्वचा को प्रभावित कर डैंड्रफ जैसी समस्याओं के साथ बालों को कमजोर कर, बाल झड़ने के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है।

  ,

,

हवा में उड़ते यह रंग आपको सांस संबंधी समस्याएं देकर दमा का मरीज भी बना सकते हैं। अगर आपको पहले से ऐसी कोई समस्या है तो सूखे रंगों का प्रयोग न करें।  ,



होली खेलने की दो घंटे की खुशी आप या आपके बच्चो के लिये लम्बी तकलीफ ना बन जाये