Monday, March 20, 2017

ये विडियो आपकी जान बचा सकता है | This Video Could Save Your Life





This video could save your life,

If you ever encounter a burning gas cylinder, do not panic
Just follow the instructions given in this
video,

get a wet bedsheet or a large towel as seen in this video,

be sure that the towel is wet, else this technique will not work,


and completely cover the burning gas cylinder with  wet towel,

wait for a few second till its cool down and make sure there is no flame nearby
Pass this video to everyone you care





Sunday, March 19, 2017

सुनिल ग्रोवर ने आत्मसम्मान चुना, कपिल के शो को छोडा | Sunil Grover Quit ...





कपिल शर्मा को लगता है, कामयाबी का नशा जरुरत से ज़्यादा ही चढ गया है, पहले भी कपिल शर्मा
के बुरे व्यव्हार की खबर आती रही है
, पर इस बार तो हद ही हो गयी, Australia से india आने वाली flight मे कपिल ने शराब के नशे मे ना सिर्फ सुनिल
ग्रोवर पर अपना घुस्सा निकाला बल्की सुनी सुनाई बातो की माने तो उन पर हाथ भी उठाया
, बावजुद इसके सुनिल ने
सन्यम नही खोया पर अब उन्होने शो छोडने का फैसला ले लिया है ।
Flight मे सवार किसि यात्री ने बताया की कपिल ना सिर्फ जोर जोर से चिल्ला रहे
थे
, बल्की गंदी
गालिया भी दे रहे थे
, उन्होने कहा कि “तु है कौन?, “तेरी हैसियत क्या है” , “तेरा तो show
भी फ्लोप हो गया”,
हालांकी show देखने वाले बताते है कि इस show मे सबसे मनोरंजक सुनिल ग्रोवर
ही है
, जो कभी डॉक्टर मशूर गुलाटी तो कभी रिंकु भाभी बन कर आते है,
कपिल की लोकप्रियता भी सुनिल ग्रोवर के आने के बाद से घट गयी है। हाल मे रिंकु भाभी
का
youtube पर एक विडियो भी आया थ,
जो आते ही
trending हो गया,


लगता है कपिल शर्मा अब inferiority complex से जुझ रहे है, क्युकी कपिल कि बदतमिजी अब राज़ नही रही है,
और लोग सुनिल ग्रोवर के
fan भी है इसलिये एक बात तो पक्की है,
कि अब कपिल के
show को देखने वालो कि संख्या मे पचास प्रतिशत की कमी तो
आ ही जायेगी 

Saturday, March 18, 2017

आखिर कौन है योगी आदित्यनाथ





गढ्वाल के राजपुत परिवाज मे जन्मे महंत योगी आदित्यनाथ  का असली नाम  अजय सिंह नेगी है, इनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड
के पौडी गढवाल मे हुआ था
, ये 
गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ
मन्दिर
 के महन्त भी हैं। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महन्त
अवैद्यनाथ
 के गुज़र जाने के बाद से गोरखनाथ मठ के महंत भी है। वह हिन्दू
युवा वाहिनी
 के संस्थापक भी हैं, जो कि हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। इनकी छवि
कथित तौर पर एक
 
कट्टर हिन्दू नेता की है, 2005 में आदित्यनाथ ने कथित तोर पे शुद्धिकरन मुहिम भी चलायि थी, जिसमे उन्होने हिंदु से इसाइ बने 1800 लोगो को पुनह हिंदु बनाया
था।
महंत होने के बावजुद आदित्यनाथ काफी पढे लिखे
है
, उन्होंने हेमवती
नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
 से गणित मे बीएससी भी किया है, योगी आदित्यनाथ सबसे पहले 1998 में गोरखपुर से
चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और तब उन्होंने बहुत ही कम अंतर से जीत दर्ज
की। उनके नाम  
सबसे कम उम्र सिर्फ 26 साल में सांसद बनने का रिकॉर्ड है. उन्‍होंने
पहली बार
1998 में लोकसभा का
चुनाव जीता था. इसके बाद आदित्यनाथ
1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतते रहे. योगी जी ने अप्रैल 2002 मे हिन्दू युवा
वाहिनी बनायी जिसके कार्यकर्ता पूरे देश मे हिन्दु धर्म विरोधी कार्यो को रोकने का
काम कर रहे है।






Thursday, March 16, 2017

अब भूल जाइये जिओ प्राईम को, पाये जिओ की किमत मे हर रोज़ 2 GB हाई स्पीड डेटा







अब रिलायेंस जियो को टक्कर देने के लिये बीएसएनएल
भी मैदान मे उतर आया है
, 31 मार्च के बाद रिलायेंस जियो अपने ग्राहको
से 99 रुपये की  प्राइम मेम्बरशीप के बाद 303
रुपया प्रती महिना चार्ज करने वाला है
, जिसमे वह 1 जीबी 4जी डेटा
प्रतिदीन देगा
,
इस से मुकाबले के लिए अब तक निजी कंपनियां ही
अपने कॉलिंग और डेटा प्लान के दामों में कटौती कर रही थीं। पर अब सरकारी क्षेत्र
की कंपनी बीएसएनएल ने भी जियो को कड़ी टक्कर देते हुए
339 रुपये का प्लान लॉन्च
किया है।
मतलब हर दिन जिओ से दोगुना डेटा, पर बीएसएनएल
का डेटा 3जी पर होगा वहिं रिलायेंस जियो का डेटा आपको 4जी स्पीड पर मिलता है
,


कंपनी ने गुरुवार को ही इस प्लान को
लॉन्च किया है। बीएसएनएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया
, 'इस ऑफर के तहत
ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा
28 दिनों तक प्रतिदिन उन्हें 2जीबी डेटा
मिलेगा।
बीएसएनएल के इस प्लान मे ग्राहक हर दिन अन्य नेटवर्क पर 25 मिनट
फ्री बात कर पायेंगे
, 25 मिनट फ्री
कालिंग के बाद ग्राहको को 25 पैसा प्रती मिनट चार्ज होगा 


आप भले ही विराट कोहली को सबसे अच्छा बल्लेबाज मानते होगे, पर विराट का रिकोर्ड एक ऐसे बल्लेबाज ने तोडा है, जिसका शायद आप नाम भी नही जानते होगे, 

अफगानिस्तान के right handed batsman और विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में भारत के विराट कोहली को पिछे छोड कर चौथे नम्बर पर आ गए हैं। 

मोहम्मद शहजाद 29 साल के बल्लेबाज है जिन्होने 58 टी ट्वेंटी मुकाबले खेलकर 32.34 के average और 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ 1779 रन बना लिये हैं। शहजाद के खाते में एक शतक  और 12 अर्धशतक हैं। शहजाद ने पहला टी ट्वेंटी मुकाबला वर्ष 2010 में खेला था।

वहिं कोहली ने 48 टी-ट्वेंटी मैचों में 53.40 के औसत से 1709 रन बनाए हैं। इतने रन बनाने के लिए विराट कोहली ने 16 अर्धशतक जमाए हैं। कोहली क इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन है।

कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में आज तक कोइ शतक भी नही बनाया है, जब कि शहजाद के खाते मे 118 रन का एक नाबाद शतक भी मौजूद है,

इस तरह से शहजाद ने विराट कोहली के 2 रिकोर्डो को तोडा है, 

When You Ask A Perfectionist To Do A Job | 13 Oddly Satisfying Pictures

Wednesday, March 15, 2017

अंडे मे से क्या निकला जब अंडे मे मिलाया मावन स्पर्म | What happenes when...








दुनिया मे असली वैज्ञानिको की कमी नही है, पर होलीवुड फिल्म के जैसे वैज्ञानिक
भी होते है
,
ये हमे आज पता चला
,
घटना कुछ समय पेहले की है , जब एक शख्स ने एक ऐसा
एक्सपेरिमेंट कर डाला
, जिसका परिणाम देखकर वो खुद हैरान रह गया । रूस के इस शख्स ने ऐसा
प्रयोग किया जिसका परिणाम सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इस आदमी ने अंडे में
ह्यूमन स्पर्म मिलाकर जानना चाहा की परिणाम क्या आता है। जो परिणाम आया वो सोच के
परे था ।

इस आदमी ने ह्यूमन स्पर्म
से अंडे पर एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया। सबसे पहले इस शख्स ने इंजेक्शन के
जरिए ह्युमन स्पर्म को अंडे में डाला और करीब
10 दिन अंडे को फेर्टिलाइज़
करने के लिये उसे कंटेनर में रख दिया।
,
,
जब 10 दिन बाद उसने अंडे
को फोडकर देखा कि उसमें से आखिर क्या बाहर आता है तो वह खुद ही हैरान रह गया। पहले
अंडे से कुछ लिक्विड निकला
, उसके बाद एक अजीबो गरीब सी चीज दिखाई दी, जो किसी
को भी चौंका सकती थी।
,
,
अंडे में से मुर्गे के पेर
और किसि कीडे के बीच का एक ऐसा जीव निकला जिसे शायद ही किसि ने कल्पना किया हो ।
उस शख्स का कहना था कि इस तरह के जीव फिल्मों में ही दिखने को मिलते हैं
, जो
ह्यूमन और जानवरों का मिक्स ब्रिड होता है। जिसे
homunculus कहते है। इस एक्सपेरिमेंट का वीडियो इंटरनेट पर
भी काफी वायरल हुआ था।
आप भी internet पर human
sperm chicken egg
या फिर homunculus लिख कर इसका विडियो देख
सकते है ।


World has plenty of scientists, but world do have some Hollywood
sci-fi movies like scientists, the incident took place some time back, when a Russian
man experimented something unearthed, this Russian man created a homunculus
with human sperm and a chicken egg,
,
At first, this man experimented on chicken eggs, and then
he injected a drop of human sperm into egg wall and sealed it, he stored it for
10 days to fertile the egg,
After 10 days when he broke the egg to see what’s inside
egg he was shocked,
A weird living object, much like chicken legs and slimy
insect came from it, and it was moving, Such experiments are called homunculus
and you can watch a youtube video of it by searching, either typing human sperm
chicken egg experiment or homunculus,